चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने पहली मई को पेइचिंग में कहा कि सेन्ट लुसिया और थाईवान के बीच तथाकथित राजनयिक संबंधों की बहाली करना चीन व सेन्ट लुसिया के बीच राजनयिक विज्ञप्ति के सिद्धांत का खुला उल्लंघन है, और चीन के अंदरुनी मामलों में किया गया घृणास्पद हस्तक्षेप भी है। चीन इस के प्रति रोष व विरोध प्रकट करता है।
ध्यान रहे, थाईवानी विदेश मंत्रालय ने हाल में घोषणा की कि थाईवान और सेन्ट लुसिया के बीच राजनयिक संबंध की बहाली की गयी है। श्री ल्यू च्येन शाओ ने संवाददाताओं के संबंधित प्रश्नोत्तर में कहा कि सेन्ट लुसिया स्थित चीनी राजदूत ने सेन्ट लुसिया सरकार के सामने जबरदस्त प्रतिरोध प्रकट किया है और सेन्ट लुसिया सरकार से वर्ष 1997 में चीन व सेन्ट लुसिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के सिद्धांत का पालन करने , तुरंत थाईवानी प्रशासन के साथ राजनयिक संबंध की बहाली के गलत निर्णय को बदल कर एक चीन के सही रुख पर वापस लौटने की मांग की। नहीं तो, सेन्ट लुसिया सरकार को इस से उत्पन्न परिणामों की सभी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने बताया कि थाईवानी प्रशासन अंतरराष्ट्रीय समुदाय में पैसे की राजनीति का प्रसार करता है और दो चीन या एक चीन एक थाईवान की रचना करने की कुचेष्टा करता है।उस का यह लक्ष्य कभी भी साकार नहीं होगा।
|