• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-30 15:46:59    
थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच आर्थिक, व्यापारिक व सांस्कृतिक मंच संपन्न

cri

थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच दो दिवसीय आर्थिक, व्यापारिक व सांस्कृतिक मंच 29 तारीख को पेइचिंग में संपन्न हुआ। मंच ने थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के आदान-प्रदान व सहयोग पर संयुक्त सुझाव दिए।

संयुक्त सुझावों में कहा गया है कि थाईवानी स्वतंत्रता का विरोध करना चाहिए, थाईवान जलडमरुमध्य की शांति व स्थिरता की रक्षा करनी चाहिए, 2 सितम्बर की सहमति के आधार पर थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच समानता वाले सलाह मश्विरे की यथाशीघ्र ही बहाली करनी चाहिए, थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के उड्डयन संगठनों के बीच चार्टर विमान के सामान्यीकरण को आगे बढ़ाकर प्रत्यक्ष उड़ान को यथाशीघ्र ही शुरु करना चाहिए। थाईवानी पक्ष को मुख्यभूमि के जहाज कारोबारों को थाईवान में संस्थाओं की स्थापना की अनुमति देनी चाहिए, दोनों पक्षों के शैक्षिक आदान-प्रदान व सहयोग को सक्रिय रुप से आगे बढ़ाना चाहिए। संयुक्त सुझावों में थाईवान से मुख्यभूमि की डिग्री को यथाशीघ्र ही मान्यता देने और मुख्यभूमि के नागरिकों द्वारा थाईवान में पर्यटन करने के मुद्दे पर थाईवान से सकारात्मक व यथार्थ रुख अपनाने की अपील की गयी।

ध्यान रहे, वर्तमान मंच 28 से 29 तारीख तक पेइचिंग में आयोजित हुआ। वर्तमान मंच का मुख्य विषय थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाना है।