• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Apr 17th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-30 10:47:47    
चीन कॉपी-राइट संरक्षण-कार्य को जोर देता है

cri

दोस्तो,कुछ समय पूर्व चीनी उद्योगधंधों के कॉपी-राइट संघ की पेइचिंग में औपचारिक स्थापना हुई। साथ ही इस का शिखर-सम्मेलन भी आयोजित किया गया।सम्मेलन में चीनी राजकीय कॉपी-राइट के एक प्रमुख श्री ल्यू-चे ने कहा कि पहली जुलाई 2006 को देश में इंटरनेट पर सूचनाओं के प्रसार के अधिकारों के संरक्षण संबंधी अधिनियम को लागू किया गया।

इस समय इंटरनेट पर कॉपी-राइट का अतिक्रमण करने वाले अपराधों की रोकथाम का अभियान मुख्यतः पेइचिंग और शांघाई जैसे महानगरों में चलाया जा रहा है। चीन सरकार की विभिन्न संस्थाओं में मौटे तौर पर मूल संस्करण के सौफ्टवेयर का प्रयोग किया जा रहा है और बड़े उपक्रमों में भी मूल संस्करण के सोफ्टवेयर के प्रयोग को व्यापक बनाने की कोशिश की जा रही है। चीन सरकार ने निर्णय लिया है कि देश में निर्मित किसी भी प्रकार के कंप्यूटर में मूल संस्करण की संचालन-व्यवस्था लागू की जाएगी।

अमरीकी सोफ्टवेयर कंपनी की चीन स्थित शाखा के उपमहानिदेशक श्री ल्यू फंग-मिंग ने कहाः

"इधर के चंद वर्षों में चीन सरकार ने बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण के लिए बहुत कुछ किया है। सरकार की संबंद्ध नीति के अनुसार चीनी कंप्यूटर निर्माता कंपनियों को अपने कंप्यूटरों में मूल संस्करण के सोफ़्टवेयर लगाना अनिवार्य है और सभी सरकारी संस्थाओं को केवल उसी तरह के कंप्यूटर खरीदने की इज़ाज़त है। इस से बौद्धिक संपदा अधिकार-

संरक्षण के प्रति सरकार की कटिबद्धता जाहिर है। यही एक कारण है कि सोफ्टवेयर कंपनी और बौद्धिक संपदा अधिकार से संबंध रखने वाली अन्य कंपनियों ने चीन में पूंजी निवेश किया है।"

शंग-ता इंटरनेट विकास कंपनी लिमिटेड इंटरनेट खेल कार्यक्रम बनाने वाला एक विशेष उद्योगधंधा है। उस के महानिदेशक थांग-चुन चीनी उद्योगधंधों के कॉपी-राइट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। उन्हों ने संघ के प्रथम शिखर-सम्मेलन में कहा कि उन की इंटरनेट विकास कंपनी पूरे समाज से बौद्धिक संपदा अधिकार की रक्षा करने की अपील करती रही है और संबंधित कोष की स्थापना और इंटरनेट पर संबंधिक प्रचार-प्रसार जैसे कदमों से बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षित करने की कोशिशें कर चुकी है। उन का कहना हैः

"बीते 5 वर्षों में चीन ने बौद्धिक संपदा अधिकार-संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। हमारी कंपनी बौद्घिक संपदा अधिकार के अतिक्रमण का शिकार हुई थी,तो भी सरकार की बौद्धिक संपदा अधिकार-संरक्षण की नीति से लाभ मिला है।अब यह कंपनी देश में इंटरनेट से संबंध रखने वाले उद्योगधंधों में से ऐसी एक बन गई है, जो संबंधित नीति से बड़ी लाभांवित हुई है।"

अमरीकी बिज़नेस सोफ्टवेयर संघ के चीन स्थित कार्यालय के प्रधान श्री चांग छ्वान-शंग ने हमारे संवाददाता से साक्षात्कार में कहा कि कॉपी-राइट का उल्लघंन कर नकल करने वाली हरकत से सब से बड़ा नुकसान सोफ़्टवेयर निर्माता कंपनियों को पहुंचता है। उन्हों ने कहाः

"चीन में कॉपी-राइट समेत बौद्धिक संपदा अधिकार-संरक्षण संबंधी कानून-व्यवस्था परिपूर्ण होती जा रही है। वर्ष 2006 के अप्रैल में सरकारी संस्थाओं में कंप्यूटर के मूल संस्करण के सोफ़्टवेयर के प्रयोग को अनिवार्य बनाने और बड़े उपक्रमों में इसी तरह के सोफ्टवेयर के प्रयोग को व्यापक बनाने के लिए सरकार ने सही नीति बनाई है। अब सब लोग इस नीति के क्रियान्वयन में लगे हुए है। मुझे विश्वास है कि इस तरह की कोशिशों से देश में कॉपी-राइट समेत बौद्धिक संपदा अधिकार-संरक्षण की स्थिति बनेगी। "

श्री चांग छ्वान-शंग ने कहा कि चीनी उद्योगधंधों के कॉपी-राइट संघ की स्थापना से यह जाहिर है कि कॉपी-राइट के प्रति चीनी उद्योगधंधों में चेतना पैदा हुई है। उद्योगधंधे एक सूत्र में बंधकर खुद अपने अधिकारों व हितों की रक्षा के प्रति सचेत हो कर देश में कॉपी-राइट-कार्य के विकास को बढावा दे सकते हैं। अमरीकी बिजनेस सोफ़्टवेयर संघ और चीनी उद्योगधंधों का कॉपी-राइट संघ इस संदर्भ में एक ही लक्ष्य और अभिलाषा रखते हैं। इसलिए दोनों के बीच ज्यादा नए फायदेमंद सहयोग की गुंजाइश है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040