• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-29 16:26:53    
थाईवानी विद्वान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच शैक्षिक सहयोग का विस्तार करना चाहते हैं

cri

थाईवान के जाई विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुलपति श्री यांग क्वो ज्सी ने 29 तारीख को थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के आर्थिक , व्यापारिक व सांस्कृतिक मंच के शिक्षा मुद्दे पर हुई बहस में कहा कि थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों को तदनुरुप रणनीति अपनानी चाहिए, शैक्षिक आदान-प्रदान में कुछ बाधाओं को कारगर रुप से मिटाना चाहिए, थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के शैक्षिक सहयोग का विस्तार करके बहुतत्वीय शिक्षा सेवा प्रदान करनी चाहिए।

श्री यांग क्वो ज्सी ने थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के शैक्षिक आदान-प्रदान पर अनेक सुझाव पेश किये। उन्होंने कहा कि थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के सुयोग्य व्यक्तियों के आदान-प्रदान को मजबूत करके विस्तृत करना चाहिए, शिक्षा की गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा शक्ति को उन्नत करना चाहिए, थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के अनुसंधान व सहयोग को मजबूत करके एक दूसरे की डिग्री को मान्यता देनी चाहिए और रणनीतिक संघ की स्थापना करके संयुक्त रुप से स्कूल चलाने का कार्य भी करना चाहिए।

ध्यान रहे, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी एवं चीनी क्वो मिन तांग पार्टी की संबंधित संस्थाओं द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों का तीसरा आर्थिक, व्यापारिक व सांस्कृतिक मंच 28 तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। वर्तमान मंच का मुख्य विषय थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाना है।