• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-27 19:10:00    
चीन ने अमरीकी पर्यटकों द्वारा तिब्बत में की गई कानून के उल्लंघन वाली हरकत को लेकर गंभीर रूप से मामला उठाया

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येनछाओ ने 27 तारीख को अमरीकी पर्यटकों के चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में कानून का उल्लंघन करने वाली हरकत को लेकर संवाददाता के प्रश्नोत्तर में कहा कि चीन ने अमरीका के साथ इस मामले को गंभीर रूप से उठाया है और अमरीका से ऐसी घटना के दुबारा होने से बचने की मांग की है ।

श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि 25 तारीख की सुबह पांच अमरीकी पर्यटकों ने चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिकाजे स्थित चुमुलांमा चोटी के शीविर में कानून का उल्लंघन करने वाली हरकत की, जिस का मकसद तिब्बत को चीन से अलग करना है । चीनी सीमा रक्षा के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने पता लगते ही उन की हरकत पर रोक लगायी । चीनी सार्वजनिक विभाग ने विदेशियों के आरपार प्रबंधन कानून के अनुसार उक्त व्यक्तियों को चीन से निष्कासित कर दिया ।

श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि तिब्बत चीन का एक अभिन्न अंग है । चीन सरकार और चीनी जनता के लिए चीन के किसी भी अंग को चीन से विभाजित करने वाली गतिविधि असहनीय है । चीन ने संबंधित अंतरराष्ट्रीय संधि और चीन अमरीका द्वारा संपन्न द्विपक्षीय संधि के अनुसार अमरीका सरकार को उक्त घटना की सूचना दे दी है और उस के साथ इस मामले को गंभीर रूप से उठाया है । चीन ने अमरीका से मांग की है कि वह कारगर कदम उठाकर चीन की यात्रा करने आने वाले अपने नागरिकों से चीन के कानून व नियमों का पालन करने और कानून का उल्लंघन करने वाला कोई भी कार्रवाई न करने का आग्रह करे। अमरीका को इस से पैदा हुए नकारात्मक प्रभाव को दूर करने और ऐसी घटना के दुबारा उत्पन्न न होने देने की कोशिश करनी चाहिए ।