• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-27 10:33:24    
चीनी पर्यावरण संरक्षण अधिकारी ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान वायु की गुणवत्ता वचन दिये गये मापदंड तक पहुंच सकेगी

cri
चीनी राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण प्रशासन के पर्यावरण निरीक्षण ब्यूरो के अध्यक्ष श्री लू शिन य्वान ने 26 तारीख को मास्को में कहा कि विविधतापूर्ण कदम उठाये जाने से   वर्ष 2008 के ऑलंपियाड के दौरान पेइचिंग की वायु की गुणवत्ता ऑलंपिक का आवेदन करते समय चीन द्वारा दिये गये वचन के मापदंड तक पहुंच सकेगी।
श्री लू शिन य्वान ने उसी दिन रूस के चीनी वर्ष के संदर्भ में चीनी न्यूज़ केंद्र द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफ़िंग में कहा कि ऑलंपिक का आवेदन सफल होने के बाद पेइचिंग सरकार ने वायु-प्रदूषण की रोकथाम करने की शक्ति को मजबूत किया है। ऑलंपियाड का आवेदन करते समय पेइचिंग में हर साल अच्छी वायु-गुणवत्ता प्राप्त दिनों की संख्या केवल एक सौ के लगभग है, पर पिछले साल वह 241 तक पहुंच गयी।
श्री लू शिन य्वान ने कहा कि पेइचिंग ने वायु-प्रदूषण की रोकथाम करने की चतुर्मुखी योजना बनायी है। औद्योगिक प्रदूषण के प्रति पेइचिंग ने कुछ भारी प्रदूषण वाले कारोबारों को स्थानांतरित किया है। अगले वर्ष पेइचिंग वाहनों द्वारा पैदा प्रदूषण पर ज्यादा गंभीर मापदंड अपनाएगा। इस के अलावा पेइचिंग स्थानीय बिजली उत्पादन घरों में स्वचलित निरीक्षण संस्थापनों की स्थापना करने की तैयारी कर रहा है, ताकि पर्यावरण निरीक्षण ब्यूरो 24 घंटों में बिजली उत्पादन घरों की प्रदूषण स्थिति पर निरीक्षण रख सके।