पेइचिंग ओलिंपिक आयोजन कमेटी ने 26 तारीख की रात को पेइचिंग में वर्ष 2008 पेइचिंग ओलिंपिक मशाल का डिजाइन और मशाल रिले का रास्ता घोषित किया । पेइचिंग ओलिंपक मशाल का डिजाइन सहअस्तित्व , मेलमिलाब व सामंजस्य अर्थसूचक मंगल बादल की तस्वीर में तय किया गया है । मंगल बादल अंकित मशाल 72 सेंटीमीटर लम्बा और 984 ग्राम भारी है , जिस का बाहरी आकार कागजी स्क्रोल की भांति है और मशाल के अन्दर जो अग्नि तंत्र बनाया गया है , उस से कम से कम 15 मिनट तक जलने की गारंटी होती है और जो निम्न तापमान , निम्न वायु दबाव और तेज हवा रोधक भी होता है । पेइचिंग ओलिंपिक आयोजन कमेटी द्वारा घोषित पेइचिंग ओलिंपिक मशाल रिले की योजना के अनुसार यह एक शांति व मैत्री की यात्रा होगी । मशील रिले वर्ष 2008 के 31 मार्च से पेइचिंग से शुरू होगी , चीन के भीतर 22 शहरों तथा चीन की सीमा से बाहर 114 शहरों व क्षेत्रों से गुजरेगा और आठ अगस्त की रात ओलिंपियाड के उद्घोटन के समय वापस ओलिंपियाड के उद्घोटन समारोह में ले आया जाएगा , मशाल रिले के कुल 130 दिन होंगे और कुल एक लाख37 हजार किलोमीटर का रास्ता तय करेगा । मशाल विश्व की सब से ऊंची चुमालांगमा पर्वत चोटी पर भी ले जाया जाएगा , वह अब तक हुए सभी ओलिंपिकों के मशालों में से अकेला होगा जो विश्व के सब से ऊंचे स्थल पर पहुंचा है ।
|