चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 26 तारीख को पेइचिंग में हुए नियमित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि जनवादी कोरिया के जमा धनराशि स्थानांतरण के सवाल पर विभिन्न संबंधित पक्षों के बीच सम्पर्क व सलाह मशविरा जारी रहा है , ताकि इस सवाल का शीघ्र ही समाधान किया जा सके । चीन इसी सवाल के समाधान के लिये प्रयास करना जारी रखेगा ।
कोरियाई नाभिकीय सवाल से जुड़ी छठे दौर की छ पक्षीय वार्ता के प्रथम चरण का सम्मेलन 19 से 22 मार्च को पेइचिंग हुई । मकाओ के बैंक डेल्टा एशिया में जमा जनवादी कोरिया की धनराशि का समाधान नहों हो पाया , अतः छै पक्षीय वार्ता विवश होकर बंद हो गयी । इस के बाद अमरीका ने इस धनराशि के समाधान के लिये कदम उठाने को कहा है , पर जनवादी कोरिया इस बात पर कायम है कि इसी धनराशि सवाल के समाधान से ही नाभिकिय सरंजामों को बंद करने के अपने वचन का पालन किया जा सकेगा ।
|