चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन चाओ ने 26 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन विदेशों में चीनी कंपनियों की सुरक्षा स्थिति को महत्व देता है और उन की सुरक्षा को मजबूत करेगा। चीन संबंधित देशों से चीनी कंपनियों को सुरक्षा गारंटी देने का आग्रह करता है।
उसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री ल्यू च्येन चाओ ने कहा कि अब चीन इथिओपिया में अपहृत किए गए चीनी व्यक्तियों को बचाने के लिए संबंधित पक्षों के साथ कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन के संबंधित विभाग चीनी कंपनियों के व्यापार व सहयोग की सुरक्षा गारंटी के लिए विदेशों में सुरक्षा स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन सरकार चीनी कंपनियों के अफ्रीका देशों समेत संबंधित देशों के साथ व्यापार व सहयोग करने का समर्थन करती है। यह नीति नहीं बदली जाएगी।
|