
प्रिय दोस्तो , क्या आप जानते हैं कि चीनी लोकप्रिय मनोरंजन वाचन का एक अंश काफी चर्चित है , जिस में पेइचिंग शहर के उपनगर स्थित इस सोंग शान जंगल पार्क के मनोहर प्राकृतिक दृश्य का वर्णन किया गया है । यह मनोरंजन प्रस्तुति पेइचिंग शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो की सोंग शान उप शाखा के प्रधान ली ने की है । प्रधान ली को सोंग शान क्षेत्र में काम करते हुए दस साल हो चुके हैं और उन्हें सोंग शान क्षेत्र से अत्यंत लगाव हो गया है । सोंग शान की चर्चा में उन्हों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि संक्षेप में कहा जाये , सोंग शान जंगल पार्क में छायादार पेड़ों व जल स्रोतों की भरमार है । सोंग शान जंगल पार्क एक हरा-भरा ऑक्सीजन बार जैसा है , किसी भी वक्त आप को ताजा हवा खाने को मिल जाती है , यहां का स्वच्छ व शांत वातावरण मानव जाति के स्वास्थ्य के लिये बेहद फायदेमंद है । मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है कि मेरी ड्यूटी इतने मनमोहक क्षेत्र में लगायी गयी है , क्योंकि यहां पर हर रोज हरे-भरे जंगल में पर्याप्त ऑक्सीजन ही नहीं , बल्कि प्राकृतिक चश्मे का मीठा पानी भी मिलता है ।
सोंग शान जंगल पार्क पेइचिंग शहर की य्येन छिंग कांऊटी के उत्तर पश्चिम भाग में अवस्थित है । पेइचिंग शहर से 90 किलोमीटर से कुछ अधिक दूरी पर स्थित इस जंगल पार्क का क्षेत्रफल कोई चार हजार 6 सौ हैक्टर है , जिस में हाई थो नामक पहाड़ की ऊंचाई समुद्र की सतह से 2199 मीटर से अधिक है और वह पेइचिंग की दूसरी ऊंची चोटी मानी जाती है । 1986 में चीनी राज्य परिषद ने सोंग शान जंगल पार्क को चीनी राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त प्रकृति संरक्षित क्षेत्रों में शामिल किया है । पेइचिंग शहर का पिछला बाग बगीचा कहलाता है । इस सोंग शान जंगल पार्क में प्रवेश करते ही पर्यटकों को हरे-भरे छोटे-बड़े पर्वतों व बहते हुए झरनों का नजारा नजर आता है और स्वच्छ वातावरण की ताजगी में पर्यटक एकदम मोहित हो जाते हैं । पर्वतीय स्थिति की वजह से सोंगशान पर्यटन क्षेत्र का मौसम बहुत सुहावना रहता है , औसतन सालाना तापमान सात सैल्सियल्स डिग्री तक रहता है । यह तापमान पेइचिंग शहर से चार डिग्री कम है । अतः ग्रमियों में बहुत से पर्यटक गरमी से बचने के लिये विशेष तौर पर सोंग शान जंगल पार्क आते हैं । इस पर्यटन क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी श्री मा ने कहा कि ग्रमियों में रात का मौसम इतना ज्यादा ठंडा होता है कि सोते समय मोटी रजाई की जरूरत पड़ती है ।
हमारे संवाददाता ने श्री मा से पूछा कि ग्रमियों में क्या यहां पर एयरकंडीशन का प्रयोग कभी नहीं किया गया? उन्हों ने जवाब में कहा कि हमारे यहां एयरकंडीशन तो क्या , बिजली का पंखा तक नहीं है । पर आप के विचार में इस सोंग शान जंगल पार्क में गर्मी से बचने वाली सब से बढ़िया जगह कहां पर है ? श्री मा ने कहा कि सब से अच्छी जगह आदिम तेल वाले देवदार के जंगल में ही है । यह आदिम तेल वाले देवदार के जंगल समूचे उत्तरी चीन में यहां पर सब से सुव्यवस्थित रूप से संरक्षित रुप से हैं और उन का क्षेत्रफल भी इस प्रकार के आदिम तेल वाले देवदार के जंगलों में प्रथम स्थान पर है।
श्री मा ने जिस आदिम जंगल का उल्लेख किया है , वह सोंग शान जंगल पार्क के सब से आकर्षित पर्यटन क्षेत्रों में से एक है । सोंग शान जंगल पार्क में आदिम जंगल का न केवल संरक्षण चीन में प्रशंसनीय है, किंतु यहां पर पाए जाने वाले विविधतापूर्ण जंगली वनस्पति व जानवर भी खूब प्रसिद्ध एंव लोकप्रिय हैं , जिन में चीता और फूलदार चीरू जैसी 15 किस्मों वाले प्रमुख राष्ट्रीय संरक्षित जानवर भी शामिल हैं ।
|