चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के अधिकारी ने 24 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन और भारत दोनों बड़ी जन संख्या वाले देश हैं , दोनों के बीच पर्यटन क्षेत्र में सहयोग की विशाल संभावनाएं और उज्जवल भविष्य है ।
चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के अन्तरराष्ट्रीय संपर्क संवर्धन विभाग के प्रधान ल्यू ख्ये ची ने भारत चीन मैत्रीपूर्ण पर्यटन वर्ष के सत्कार समारोह में कहा कि मैत्रीपूर्ण पर्यटन वर्ष दोनों देशों के नेताओं की अहम सहमति पर निर्धारित हुआ है , जो चीन भारत रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंध को गहराई में लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है । दोनों पक्ष सिलसिलेवार पर्यटन गतिविधियों के आयोजन से दोनों के पर्यटन सहयोग को और अधिक बढ़ा देंगे ।
श्री ल्यू ने कहा कि चीन और भारत दोनों लम्बे इतिहास वाले प्राचीन सभ्यता युक्त देश हैं , दोनों देशों की जनता के बीच दो हजार वर्ष ज्यादा पुराना मैत्रीपूर्ण आवाजाही का इतिहास रहा है । चीन भारत पर्यटन सहयोग व आदान प्रदान को मजबूत करना अवश्य ही दोनों देशों की जनता की आवाजाही बढ़ा देगा , आपसी समझ गहरी करेगा , परम्परागत मित्रता को मजबूत करेगा , दोनों प्राचीन सभ्यताओं के आदान प्रदान को सुदृढ़ करेगा और चीन भारत रणनीतिक सहयोग के साझेदारी संबंधों को गहराई में लाएगा ।
|