चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 24 तारीख को पेइचिंग में कहा कि जनवादी कोरिया की पूंजी समस्या का समाधान नहीं किए जाने के कारण संयुक्त ज्ञापन के पालन की संबंधित प्रक्रिया स्थगित की जानी पड़ेगी। जनवादी कोरिया की नाभिकीय समस्या की छ पक्षीय वार्ता के संबंधित पक्ष सहयोग के रूप में इस समस्या पर विचार-विमर्श कर रहे हैं और यथाशीघ्र जनवादी कोरिया की पूंजी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे।
उसी दिन श्री ल्यू च्येन छाओ ने पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को आशा है कि विभिन्न पक्ष कोरियाई प्रायद्वीप की गैरनाभिकीय प्रक्रिया में ज्यादा मदद दे सकेंगे ,ताकि विभिन्न पक्ष समानता व सहयोग के वातावरण में छ पक्षीय वार्ता आगे बढ़ाने की कोशिश की जा सके ।
कोरिया की नाभिकीय समस्या की छठे चरण की छ पक्षीय वार्ता के पहले दौर का सम्मेलन मार्च की 19 से 22 तारीख तक पेइचिंग में आयोजित हुआ। लेकिन जनवादी कोरिया की पूंजी समस्या का समाधान नहीं किए जाने के कारण 6 पक्षीय वार्ता में बाधा आई।
|