• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-24 19:09:14    
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति के देहांत के प्रति शोक प्रकट किया

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 24 तारीख को पूर्व रूसी राष्ट्रपति येल्तसिन के देहांत को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया।

इसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि श्री येल्तसिन ने अपने जीवन में चीन के साथ संबंधों को बड़ा महत्व दिया । उन के रूस के राष्ट्रपति का पद संभालने के दौरान चीन और रूस ने रणनीतिक साझेदार संबंध की स्थापना की, इतिहास द्वारा छोड़े गए सीमा सवाल को हल किया गया और दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का तेज़ विकास किया । श्री येल्तसिन ने चीन रूस संबंध के विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान किया है, उन के देहांत से चीनी जनता का एक सदिच्छापूर्ण दोस्त खो गया है ।

रूसी राष्ट्रपति के न्यूज़ ब्यूरो ने 23 तारीख को सूचना देकर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति येल्तसिन का देहांत इसी दिन मास्को में हुआ, उन की आयु 76 वर्ष की थी । वर्ष 1991 के जून माह में येल्तसिन रूस के प्रथम राष्ट्रपति चुने गए और वर्ष 1996 में उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रपति का पद संभाला। 1999 के दिसम्बर की 31 तारीख को उन्होंने टी.वी. पर भाषण देकर समय से पूर्व राष्ट्रपति का पद त्यागने का एलान कर दिया था ।