• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-24 18:27:44    
तिब्बती युवा चालम अंजुर और पाई जाति की युवती की शादि

cri

चालम अंजुर का घर दिछिंग तिब्बती जातीय प्रिफैक्चर के दिछिन कांउटी के पनचीलान कस्बे में बसा हुआ है । प्राचीन समय से ही पनचीलान कस्बा युन्नान प्रांत से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश जाने वाला महत्वपूर्ण रास्ता रहा है और हमेशा बहुत पहल-चहल हुआ करता है । इस कस्बे में मुख्य तौर पर तिब्बती जाति रहती है, इस के अलावा पाइ जाति और नाशी जाति आदि अन्य अल्पसंख्यक जातियों के लोग भी रहते हैं । दुल्हन चांग होंग यान पाइ जाति की लड़की है, वह भी पनचीलान कस्बे में रहती है । शादी के दिन सुबह-सुबह दुल्हन चांग होंगयान ने कस्बे के ब्युटि शॉप में अपने को खूबसूरत संवार करवायी और पाइ जाति के परम्परागत विवाह वस्त्र व आभूषण बहने ।

दुल्हन चांग होंगयान प्राइमरी स्कूल की एक अध्यापिका है, पनचीलान कस्बे में उस का जन्म हुआ और लम्बे समय यहां रहती है । दुल्हन चांग होंगयान और दुलहा चालम अंजुर दोनों बचपन से ही एक दूसरे से परिचित होते हैं । चांग होंगयान ने कहा कि वह अपने पति चालम अंजुर को बहुत प्यार करती है । पति बहुत सुन्दर , सुडौल और मेहनती भी है । आज उस के जीवन का सुगाह समय है । दुलहन चांग होंगयान ने बड़े आनंद के लहजे में कहाः

"आज हम दोनों शादी की रस्म आयाजित कर रहे हैं । सर्व प्रथम मैं हमारे दोनों पक्षों के माता-पिता को धन्यवाद देना चाहती हूँ । उन्होंने बड़ी मेहनत के साथ हमारा पालन पोषण किया है । इस के बाद मैं हमारे रिश्तेदारों व दोस्तों को धन्यवाद भी देना चाहती हूँ । उन्होंने हमारी शादी के लिए सहायता की और शादी की रस्म में उन की भागीदारी पर मुझे गौरव लगता है ।"

शादी की रस्म के बाद दावत हुई । मेहमान तिब्बती घी का चाय पीते हैं, मिठाई पकवान खाते हैं और कपशप करते हैं । सौहार्दपूर्ण माहौल में लोग एक दूसरे की शुभकामनाएं भी करते हैं । पनचीलान कस्बे में गेर्रोम नामक एक बुजुर्ज तिब्बती ने जानकारी देते हुए कहा कि दिछिंग तिब्बती स्वायत्त प्रिफैक्चर का मौसम बहुत सुहावरा है और यहां बहुत ज्याद नदियां गुज़रती हैं । इस तरह यहां की भूमि बहुत उपजाऊ है । स्थानीय युवाओं की शादी ब्याह की रस्म आम तौर पर शरत ऋतु में आयोजित होती है । फ़सल काटने के बाद लोग ज्यादा व्यस्त नहीं हैं और एक साथ मिल कर एक साल में प्राप्त उपलब्धियों का अपभोग कर सकते हैं । बुजुर्ग तिब्बती गेर्रोम ने कहाः

"चिनशाच्यांद नदी के घाटी क्षेत्र में रहने वाले हम तिब्बती लोगों का सामाजिक और आर्थिक ढांचा तिब्बत पठार पर रहने वाले तिब्बती लोगों के सामाजिक व आर्थिक ढांचे से भिन्न है है । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोग पशु पालन को प्रधानता देता है, जबकि हम कृषि व खेतीबाड़ी को प्रधानता देते हैं । हमारे यहां अनाज फसलों में धान, मकई व जुआर है और नकदी फसलों में मिर्च, सेब , नाशपाती और अखरोट आदि हैं । शरत ऋतु में फसल काटने के बाद युवाओं की शादी रस्म के आयोजन से हमारी तिब्बती जाति की संस्कृति अभिव्यक्त होती है।"

स्वादिष्ट खाना खा कर मेहमान और मेज़बान साथ-साथ दुल्हे के घर के आसपास एक मौदान आएं, वे उमंग के साथ तिब्बती जाति का एक परम्परागत नृत्य श्यानज़ी नृत्य नाचते हैं । एक किस्म के सामुहिक नृत्य-गान के रूप में श्वानज़ी नृत्य तिब्बती बहुल क्षेत्र सछ्वान, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और युन्नान आदि में बहुत लोकप्रिय है । नाचने वाले लोगों की संख्या कई हज़ार तक पहुंच सकती है । त्योहार के वक्त और शादी के समय, तिब्बती लोग खुशियां मनाने के लिए श्यानज़ी नृत्य नाचते हैं । दुल्हे चालम अंजुर की शादी रस्म में भाग लेने वाले लोग श्वानज़ी वादक के नेतृत्व में मधुर धुन के साथ-साथ गाते नाचते हैं , वे खूब आनंद उठा लेते हैं। इस तरह सारा मैदान दुलहन-दुलहे की शादी रस्म का नाच गान स्थल बन गया ।

आज आप ने हमारे साथ दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के चिनशाच्यांग नदी के पास दिछिंग तिब्बती जातीय स्वायत्त प्रिफैक्चर में एक तिब्बती लड़के और पाइ जाति की लड़की की शादी रस्म में भाग लिया । क्या आप को तिब्बती जाति की शादी की रस्म का विशेष वातावरण महसूस हुआ ? दिछिंग तिब्बती जातीय स्वायत्त प्रिफैक्चर में न सिर्फ़ अनेक जातियां रहती हैं, बल्कि यहां हिम पहाड़, हरे-भरे घास मैदान और सुन्दर झीलें भी उपलब्ध हैं । यहां का प्राकृतिक दृश्य बहुत सुन्दर है । कहा जाता है कि ब्रिटिश उपन्यासकार जामेस हिल्टन ने अपनी किताब लोस्ट होरिज़न में एक रमणीय स्थल शांकरिला का वर्णन किया, वही शांकरिला दिछिंग प्रिफैक्चर में स्थित ही है । अगर आप को मौका मिलेगा, तो दिछिंग की यात्रा पर आएंगे, आप को खुद दिछिंग तिब्बती स्वायत्त प्रिफैक्चर के प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा, यहां के विशेष तिब्बती रिति रिवाज़ व संस्कृति का मज़ा भी ले सकेंगे ।