भगतपुर बिहार के मनोज कुमार आजद ने सी .आर .आई हिन्दी सेवा के लिए लिखे पत्र में कहा कि चीन का भ्रमण कार्यक्रम में चीन के आकर्षक शहर के बारे में अच्छी अच्छी पूर्ण जानकारी दी गई , इस के लिए मैं आप को धन्यवाद देता हूं । यों तो मुझे सी .आर .आई के सभी कार्यक्रम अच्छे लगते हैं , लेकिन चीन का भ्रमण कार्यक्रम मुझे सब से ज्यादा अच्छा लगते हैं , क्योंकि इस में चीन के शहरों की इतनी अच्छी और आकर्षक ढंग से जानकारी प्रस्तुत की जाती है , मानो हम श्रोता उस शहर में घूम रहे हो और ऐसा लगता है कि वो सब बात हम अपनी आंखों से देख रहे हों । सचमुच इस की प्रस्तुति दिल को छू जाती है ।
भंजन उत्तर प्रदेश के जीशान अहमद अंसारी का पत्र आप के सामने है , उन्हों ने पत्र में लिखा है कि हम लोग सी .आर .आई के प्रसारित सभी कार्यक्रमों को बड़ी लगन से सुनते हैं , कार्यक्रमों को और अच्छा बनाने के लिए अपने सुझाव देते रहते हैं । आप के तमाम कार्यक्रम पसंद आते हैं , मगर खेद की बात है कि अभी तक हमारा क्लब सी .आर .आई से पूंजीकृत नहीं हो पाया है । जब कि क्लब के सदस्य आप का कार्यक्रम दूसरों तक पहचनाने के लिए मऊ शहर के देहाती इलाकों का दौरा करते हैं । और नए सुनने वालों को सी .आर .आई का सदस्य बनाते हैं ।
हम श्री जीशान अहमद अंसारी और उन के क्लब के सदस्यों को कोटि कोटि धन्यावाद देते हैं कि आप लोगों ने सी.आर .आई का हिन्दी प्रसारण सुनने के साथ साथ उस का प्रचार प्रसार अन्य लोगों में करने की कोशिश भी की । आप जैसे सक्रिय श्रोता मित्रों की कोशिश से ही हमारा प्रसारण व्यापक रूप से लोकप्रिय हो गया । लगे हाथ पूंजीकरण के सवाल पर हम यह बताना चाहते हैं कि एक समय से सी .आर .आई के हिन्दी विभाग में पूंजीकरण की व्यवस्था नहीं लागू हुई है , हमें जिस किसी श्रोता का पत्र मिलता है , उसे हम कम्प्युटर नामसूची में भर देते हैं , और आगे इस के आधार पर विभिन्न श्रोताओं के साथ संपर्क करते हैं । हां , कभी कभी कुछ छूट हो सकता है , लेकिन एक बार छूट हो सकता है , बार बार नहीं होगा ।
अब सामने है श्री विजय कुमार का पत्र , जो भागतपुर बिहार से भेजा गया है ।
श्री विजय कुमार ने अपने पत्र में कहा कि हम लोग विजेता रेडियो लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्य स्वस्थ और सकुशल हैं और नियमित रूप से आप के प्रसारण सुनते हैं । गत दिनों भारत के तीन राज्यों में हो रहे चुनाव पर विस्तृत रिपोर्ट सुना था , सी .आर .आई एक ऐसी रेडियो प्रसारण सेवा है ,जिस से हम श्रोताओं को ताजा विश्व समाचार के अतिरिक्त चीन के विभिन्न आंतरिक पहलु पर काफी रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त होती है । हम युवा भारतीय श्रोता चीन का वर्तमान समय में भारत के प्रति किये जा रहे सौहार्दपूर्ण व्यवहार से काफी खुश हैं । भविशष्य में आशा करते हैं कि इसी खुशनुमा माहौल में भारत चीन की मैत्री प्रगाढ़ होती जाएगी , ताकि दोनों देश विकास के उच्चतम शिखर पर पहुंच सके । चाइना रेडियो इंटरनेशनल से भी उम्मीद है कि हम भारतीय श्रोताओं को उचित स्थान देंगे ।
पत्र पढ़ कर हमें बड़ी खुशी है कि विजेता श्रोता संघ के सभी सदस्य सकुशल हैं और नियमित रूप से सी .आर .आई का हिन्दी प्रसारण सुनते हैं और पसंद भी करते हैं । जैसा कि श्री विजय कुमार कहते हैं कि हमें भी बड़ी उम्मीद है कि चीन और भारत की मैत्री लगातार आगे बढ़ती जाएगी और सभी श्रोता हमारे विश्वसनीय मित्र बनेंगे ।

|