चीनी समाचार पत्र जन-दैनिक के अनुसार चीन में ऑलंपिक के स्वागत के लिये सारे देश की करोड़ों महिलाओं की कसरत प्रतियोगिता 22 तारीख को पेइचिंग में उदघाटित हुई।
यह प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी। चीन व विभिन्न क्षेत्रों से आईं एक हजार सात सौ से ज्यादा महिलाएं टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, शैडो-बॉक्सिंग, खेल नृत्य आदि इवेंटों में प्रतिस्पर्द्धा करेंगी।
चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति की उपाध्यक्षा सुश्री कू श्यू ल्येन ने उदघाटन समारोह में कहा कि देश की आधी जनसंख्या महिलाओं की है और वे देश व्यापी कसरत गतिविधियों में सब से सक्रिय और बड़ी भूमिका अदा करने वाला एक समूह है। इस प्रतियोगिता के आयोजन से ज्यादा से ज्यादा महिलाएं सक्रिय रूप से कसरत की गतिविधियों में भाग ले सकेंगी, और वर्ष 2008 के पेइचिंग ऑलंपियाड का स्वागत करेंगी।
|