• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-23 14:57:49    
चीन में कॉपी-राइट संरक्षण-कार्य जोरों पर

cri

दोस्तो,कुछ समय पूर्व चीनी उद्योगधंधों के कॉपी-राइट संघ की पेइचिंग में औपचारिक स्थापना हुई। साथ ही इस का शिखर-सम्मेलन भी आयोजित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किया कि चीन में सरकारी या गैरसरकारी प्रयासों की बदौलत कॉपी-राइट संरक्षण-कार्य जोरों पर चल रहा है।

चीनी उद्योगधंधों का कॉपी-राइट संघ चीन में प्रेस-प्रकाशन,इंटरनेट पर खेल व कार्टून,सौफ्टवेयर,सर्किट डिजाइन,निर्माण डिजाइन और फिल्म,टीवी व संगीत की कृतियों से जुड़े व्यापार या कारोबार करने वाली श्रेष्ठ गैरसरकारी संस्थाओं का एक समूह है, जो सितम्बर 2006 में देश के 6 प्रमुख उद्योगधंधों द्वारा चीन के प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कॉपी-राइट मंच पर प्रवर्तित किया गया है। इस संघ की स्थापना का उद्देश्य श्रेष्ठ उद्योगधंधों में आदर्श उद्योगधंधों की भूमिका का विकास करना,सरकार के समर्थन से और अधिक उद्योगधंधों व उद्यमियों को उद्योगधंधों व राष्ट्रीय अर्थतंत्र के स्वस्थ विकास के बीच एक दूसरे पर प्रभाव डालने वाले संबंधों को ध्यान में रखने के लिए प्रोत्साहित करना,उद्योगधंधों व उद्यमियों में अनिवार्य सामाजिक दायित्व भावना पैदा करना है,ताकि कॉपी-राइट से रिश्ता रखने वाले व्यवसायों के विकास को बढावा मिल सके।

चीनी उद्योगधंधों के कॉपी-राइट संघ की स्थापना के अवसर पर आयोजित उस के प्रथम शिखर-सम्मेलन में देश व विदेशों की संबंधित संस्थाओं के जिम्मेदार व्यक्तियों ने भाषण दिए और इस संघ की भूमिका के विकास पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया।संघ के संस्थापकों में से एक सान-छंग कार्टून समूह के उप-महानिदेशक श्री वांग ल्यू-ई ने संघ के प्रथम अध्यक्ष-मंडल की ओर से संबंधित संधि का प्रारूप पढकर सुनाते हुए कहाः

"इस संघ के सदस्यों को चाहिए कि वे देश के कॉपी-राइट संबंधी सभी कानून-कायदों व अधिनियमों तथा वैश्विक कॉपी-राइट संगठन द्वारा जारी की गई अंतर्राष्ट्रीय संधि का पालन करें,समानता के आधार पर स्पर्द्धाएं करें,साझा विकास करें,अपनी छवि अच्छी बनाएं,नकल को रोकने और अपने कानूनी अधिकारों व हितों की रक्षा करने वाली कार्यवाहियों का सामूहिक तौर पर खुलकर समर्थन करें,कॉपी-राइट संरक्षण संबंधी कानून प्रणाली और कानूनों के अमलीकरण में मौजूद समस्याओं को सामूहिक विचार-विमर्श के जरिए सुलझाएं और संबंधित मामलों को लेकर सामूहिक तौर पर देश की विभिन्न स्तरों की कानून-निर्माण संस्थाओं,न्यायिक संस्थाओं और सरकारों के साथ संपर्क करें। "

संधि के प्रारूप में यह भी शामिल है कि कॉपी-राइट संबंधी कानून का उल्लंघन करने वाले उद्योगधंधों की नामसूची तैयार की जाएगी,जिस के तहत अपने वायदों व संबंधित नियम-कायदों का उल्लंघन करने वाले विश्वासघाती उद्योगधंधों के नामों को सार्वजनिक किया जाएगा,ताकि दूसरे उद्योगधंधे इस से सबक सीखें और सचेत हो सकें।यह संघ अपने अनुशासन-आयोग और कानूनी सहायता केंद्र भी कायम करेगा।

चीनी उद्योगधंधों के कॉपी-राइट संघ की स्थापना को चीन सरकार का पूरा समर्थन मिला है।चीनी राजकीय कॉपी-राइट के एक प्रमुख श्री ल्यू-चे ने कहाः

" उद्योगधंधे कॉपी-राइट संबंधी व्यवसाय का विकास करने वाली मुख्य शक्ति हैं और उन की कॉपी-राइट के संरक्षण एवं संबंद्ध सृजन को आगे बढाने में बड़ी भूमिका है। आशा है कि चीनी उद्योगधंधों का कॉपी-राइट संघ अपने भावी कार्य में श्रेष्ठता व आदर्श की भूमिका अदा करेगा और विभिन्न स्तरों की सरकारों से सूचनाओं का आदान-प्रदान व वार्ता करने की व्यवस्था कायम करेगा तथा सरकार को नकल करने जैसी कॉपी-राइट विरोधी हरकतों पर रोक लगाने में सहयोग देगा,ताकि चीन में कॉपी-राइट संरक्षण का अच्छा मौहाल तैयार किया जा सके और संबंधिक व्यवसायों का विकास हो सके।"

श्री ल्यू-चे ने कहा कि वर्तमान 21वीं शताब्दी में किसी भी देश की समग्र शक्ति संबंधी जोर-आजमाईश अधिकाधिक तौर पर उस के बौद्धिक और विज्ञान-तकनीकी क्षेत्रों में हासिल नये ज्ञान पर निर्भर करती है। इसलिए कॉपी-राइट की रक्षा अधिक महत्व की हो गई है।

इधर के कुछ वर्षो में सरकार ने बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण के क्षेत्र में अनेक कारगर कदम उठाए हैं और नकल करने वाली हरकतों पर रोक लगाने में भी तेजी लाई है। 2006 की जुलाई से अक्तूबर तक के दौरान चीन सरकार के 10 मंत्रालयों ने संयुक्त रूप से कॉपी-राइट का अतिक्रमण कर नकल करने वाले धंधों की रोकथाम का अभियान चलाया। 100 दिनों तक चले इस अभियान में कुल 10 हजार मामले दर्ज किए गए और विभिन्न प्रकार की कोई 5 करोड़ 80 लाख अवैध प्रकाशन-वस्तुएं जब्त की गईं।पहली जुलाई 2006 को देश में इंटरनेट पर सूचनाओं के प्रसार के अधिकारों के संरक्षण संबंधी अधिनियम को लागू किया गया।