• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-23 14:50:09    
ऑलंपिक मूल्यवान् वस्तुओं का प्रदर्शनी दौरा अगस्त की आठ तारीख से चीन में शुरू होगा

cri

अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के ऑलंपिक अजायबघर की लगभग सात सौ मूल्यवान् वस्तुओं का प्रदर्शनी दौरा पेइचिंग ऑलंपियाड की साल भर का समय रहने पर शुरु होने वाली उल्टी गिनती के समय पर चीन में शुरू किया जाएगा।

परिचय के अनुसार स्वीटज़रलैंड के लौसान से आई ऑलंपिक अजायबघर की मूल्यवान् वस्तुओं का प्रदर्शनी दौरा अगस्त की आठ तारीख से चीन के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा। इस में हर बार के ऑलंपियाडों की मशालों, पदकों, और शुभंकरों का प्रदर्शनी दौरा सब से पहले पेइचिंग में आयोजित होगा। इस के बाद वह थ्येनचिन, शांघाई, नानचिंङ, क्वाङचओ आदि 14 शहरों में जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री जाक्वेस रोग्गे ने इस गतिविधि के लिये बधाई दी कि अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की ऑलंपिक मूल्यवान् वस्तुओं का चीन में प्रदर्शनी दौरा पहली बार ऑलंपिक अजायबघर को चीन में पहुंचाएगा, और चीनी जनता के सामने ऑलंपिक के केंद्रीय मूल्य का प्रदर्शन करेगा। आइये,हम विश्व का एक ही ऑलंपिक सपना का आनंद उठाएं।