अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के ऑलंपिक अजायबघर की लगभग सात सौ मूल्यवान् वस्तुओं का प्रदर्शनी दौरा पेइचिंग ऑलंपियाड की साल भर का समय रहने पर शुरु होने वाली उल्टी गिनती के समय पर चीन में शुरू किया जाएगा।
परिचय के अनुसार स्वीटज़रलैंड के लौसान से आई ऑलंपिक अजायबघर की मूल्यवान् वस्तुओं का प्रदर्शनी दौरा अगस्त की आठ तारीख से चीन के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा। इस में हर बार के ऑलंपियाडों की मशालों, पदकों, और शुभंकरों का प्रदर्शनी दौरा सब से पहले पेइचिंग में आयोजित होगा। इस के बाद वह थ्येनचिन, शांघाई, नानचिंङ, क्वाङचओ आदि 14 शहरों में जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री जाक्वेस रोग्गे ने इस गतिविधि के लिये बधाई दी कि अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की ऑलंपिक मूल्यवान् वस्तुओं का चीन में प्रदर्शनी दौरा पहली बार ऑलंपिक अजायबघर को चीन में पहुंचाएगा, और चीनी जनता के सामने ऑलंपिक के केंद्रीय मूल्य का प्रदर्शन करेगा। आइये,हम विश्व का एक ही ऑलंपिक सपना का आनंद उठाएं।
|