चीनी राजकीय कापीराइट ब्यूरो की तत्वावधान में ' वर्ष 2007 कालेज छात्र कापीराइट संरक्षण प्रसारण गतिविधि ' के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता 21 तारीख को उद्धाटित हुई ।
चीनी राजकीय कापीराइट ब्यूरो के प्रधान श्री वांग ची-छांग ने प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह में यह आशा प्रकट की कि कालेज छात्र इस प्रसारण गतिविधि के जरिये कापीराइट संरक्षण के विचारों का छात्रों में प्रसार किया जा सकेगा , और कालेज छात्रों में कापीराइट संरक्षण का विचार उन्नत किया जा सकेगा ।
गतिविधि का प्रमुख विषय है ' मेरी कार्यावाही से नकल कापीराइट से इनकार करना ' । गतिविधियों में ये भी शामिल हैं कि कापीराइट संरक्षण से जुड़े मशहूर विशेषज्ञ, कारोबारी तथा कापीराइट के विजेता आदि कालेजों में सेमिनार देंगे ।
वर्ष 2004 से शुरु होकर चीनी राजकीय कापीराइट ब्यूरो ने हर साल कापीराइट संरक्षण विचार को बढाने के लिए प्रति कापीराइट संरक्षण के विषय पर प्रसारण और इससे जुड़ी जानकारियों का प्रसार किया है ।
|