
मेरे मन में एक सपना है। हम अपने गीतों से तुम सभी के दर्द दूर करना चाहते हैं। इस दुनिया में कौन सच्चा वीर है, सामान्य लोगों ने हमें ज्यादा सदभावना दी है।
शायद आप लोगों ने कल्पना में भी यह नहीं सोचा होगा कि विदेशी विद्यार्थी अच्छी तरह चीनी में यह पढ़ सकते हैं। वे सब दक्षिण चीन के शनचंग शहर में पढ़ने वाले कोरिया गणराज्य के विद्यार्थी हैं। शनचंग के अनेक उच्च शिक्षालयों में अनेक विदेशी विद्दार्थी पढ़ रहे हैं। आज के इस जीवन और समाज कार्यक्रम में हम आप लोगों को शनचंग में इन विद्यार्थियों के जीवन के बारे में बताएंगे।
बाधे उत्सव नेपाल से आया एक विद्यार्थी है, अब वह शनचंग विश्विद्यालय में चीनी पढ़ रहा है। उत्सव ने हमारी संवाददाता को बताया कि हालांकि शनचंग में आए उसे बहुत समय नहीं हुआ है, फिर भी उसे शनचंग बहुत पसंद है। उस के अनुसार,
हालांकि शनचंग आए हुए मुझे केवल दस महीने हुए हैं, फिर भी शनचंग में मेरे अनेक चीनी मित्र बन गए हैं। इन चीनी मित्रों में मैंने चीनियों का जोश महसूस किया है। अभी मैं अच्छी चीनी नहीं बोल सकता हूं, इसलिए जीवन व पढ़ाई में मैं अक्सर कुछ कठिनाइयों का सामना करता हूं। मेरे चीनी मित्रों ने मुझे भारी मदद दी, जिस से मुझे शनचंग में घर जैसा महसूस होता है।
दक्षिण चीन का समुद्रतटीय शहर शनचंग चीन के सब से पुराने विशेष आर्थिक क्षेत्रों में से एक है और इधर के तीस वर्षों में उस का सामाजिक व आर्थिक क्षेत्रों में भारी विकास हुआ है। इस समय शनचंग में कुल दस उच्च शिक्षालय हैं, जिन्हों ने 40 से ज्यादा देशों के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों को आकर्षित किया है।
विद्यार्थियों को और ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न उच्च शिक्षालयों ने अनेक उपाय सोचे हैं। मिसाल के लिए, हार्बीन उद्योग विश्वविद्यालय के शनचंग स्नातक इंस्टिट्यूट में अंतरराष्ट्रीय ढंग से सक्रिय रुप से पढ़ाई होती है और सभी पाठ्यक्रमों में अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों का इस्तेमाल किया जाता है। जबकि शनचंग विश्वविद्यालय में सामान्य पढ़ाई के अलावा, विदेशी विद्यार्थियों को चीनी संस्कृति से और ज्यादा परिचित करवाने के लिए विशेष रुप से चीनी भाषा, चीनी चित्र, चीनी गीत और थाई ची छ्वान आदि विशेष पाठ्यक्रम दिये जाते हैं। विभिन्न उच्च शिक्षालयों में भी विदेशी विद्यार्थियों का जीवन अच्छा है।
हार्बीन उद्योग विश्वविद्यालय की अध्यापिका सुश्री ल्यांग छ्यो रू ने कहा,हम विदेशी विद्यार्थियों को सब से अच्छी सेवा प्रदान करते हैं, मिसाल के लिए, हमारे विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के छात्रावास में रे फरिजिरेटर, एयर कंडिशनर, रसोईघर और शौचालय सभी उपलब्ध हैं। चीनी विद्यार्थियों की तुलना में उन की स्थिति अपेक्षाकृत अच्छी है।
जानकारी के अनुसार, शनचंग में पढ़ने वाले विभिन्न देशों के विद्यार्थियों की जीवन पृष्ठभूमि व धार्मिक विश्वास भिन्न-भिन्न हैं और आदतें भी भिन्न-भिन्न हैं। शनचंग के विभिन्न उच्च शिक्षालय अन्य देशों की संस्कृति, रीति रिवाज व धर्म का सम्मान करने के सिद्धांत पर विभिन्न देशों के विदेशी विद्यार्थियों को संतोषजनक सेवा प्रदान करते हैं। मिसाल के लिए, एक बार मुस्लिम धार्मिक त्योहार आया, विभिन्न उच्च शिक्षालयों ने मुस्लिम देशों के विद्यार्थियों के लिए विशेष मिलन समारोह का आयोजन किया और उन के साथ मिल कर त्योहार मनाया। चीनी त्योहार भी चीनी अध्यापक उन के साथ मिलकर मनाते हैं।
शनचंग के एक उच्च शिक्षालय के कंप्यूटर के विज्ञान व तकनीक विभाग में पढ़ने वाले पाकिस्तानी विद्यार्थी वाकस अनवर ने संवाददाता से कहा,हमारे विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के काम की जिम्मेदारी उठाने वाले अध्यापक हमारे पाकिस्तानी विद्यार्थियों के रीति रिवाजों पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
हर वर्ष ईद-उल-फ़ितर त्योहार पर, वे विशेष रुप से हमारे लिए एक पार्टी की तैयारी करते हैं। मुस्लिम विद्यार्थियों के अलावा, अध्यापक अन्य देशों के त्योहारों का भी ध्यान रखते हैं। हर वर्ष क्रिस्मस पार्टी का आयोजन किया जाता है। इस के अलावा, हर वर्ष नये विद्यार्थियों के स्वागत में एक समारोह का आयोजन किया जाता है, स्नातकों को बिदाई देने के लिए भी समारोह का आयोजन किया जाता है। चीन के परम्परागत त्योहार मध्य शरत त्योहार,वसंत त्योहार आदि त्योहारों में हमारे यहां समारोहों का आयोजन किया जाता है। यहां हमारा जीवन बहुत रंग-बिरंगा है। शनचंग विश्विद्यालय में मुझे घर जैसा महसूस होता है।
यह सच है कि विदेशी विद्यार्थियों के जीवन में कठिनाईयों को दूर करने के लिए चीनी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने भारी प्रयास किया है। शन जडं के एक उच्च शिक्षालय में विदेशी विद्यार्थियों के प्रबंध कार्य की जिम्मेदार सुश्री छन येन फेई ने हमें एक छोटी सी कहानी सुनायी। उन्होंने कहा,एक बार हमारे यहां के एक पाकिस्तानी विद्यार्थी की पत्नी बीमार हुई और अस्पताल में भरती की गयी। उस समय हम सब सर्दियों की छुट्टियां मना रहे थे। जब हमें इस की खबर मिली, तो हम तुरंत कुछ उपहार खरीदकर उस की पत्नी को देखने के लिए अस्पातल गयीं। वह पाकिस्तानी विद्यार्थी बहुत प्रभावित हुआ। उस ने कहा कि उस ने यह कभी नहीं सोचा था कि हमारे कर्मचारी विशेष रुप से अस्पताल जाकर उस की पत्नी को देखेंगे ।
इस वर्ष की पहली जनवरी को, शनचंग विश्विद्यालय के विदेशी विद्यार्थियों के प्रबंध विभाग ने एक नये साल पर मिलन समारोह का आयोजन भी किया। वर्तमान मिलन समारोह ने विदेशी विद्यार्थियों को अपनी श्रेष्ठता दिखाने और आपसी आदान-प्रदान का मौका दिया। अभिनय में भाग लेने वाले विदेशी विद्यार्थियों ने चीनी भाषा में अभिनय किया। अंत में उन सब ने दोस्त नामक एक चीनी गीत भी गाया, जिस में चीनी अध्यापकों व विद्यार्थियों के प्रति मित्रता प्रतिबिंबित की गई है। गीत के बोल हैं, दोस्त आजीवन एक साथ चलते हैं। इस तरह का जीवन कभी नहीं बदलेगा।
|