• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-22 20:01:47    
वर्ष 2007 चुमुलांमा चोटी का अभियान शुरू हुआ

cri
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2007 चुमुलांमा चोटी का अभियान 22 तारीख को पेइचिंग में विधिवतः शुरू हुआ ।

चुमुलांमा चोटी का अभियान चीन में चुमुलांमा चोटी के क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा गतिविधि चलाने वाली प्रथम वार्षिक परियोजना है, 2004 में इस योजना को शुरू होने से लेकर अब तक सफलतापूर्वक तीन बार आयोजित हो गया ।

सूत्रों के अनुसार चालू वर्ष के अभियान में संबंधित पक्षों द्वारा आयोजित गतिविधियों में चुमुलांमा चोटी क्षेत्र में सौर ऊर्जा तकनीक का प्रसार करना, चुमुलांमा चोटी और इस के आसपास क्षेत्रों में पर्वत चढ़ने वाले पर्यटकों को चीनी, तिब्बती और अंग्रेजी भाषाओं में लिखित पर्यावरण संरक्षण संबंधी पुस्तकों व कूड़े थैली बांटना, चुमुलांमा चोटी के पर्यावरण संरक्षण पर्वतारोहण दल की स्थापना कर स्थानीय पर्यावरण संरक्षण कर्मियों की सहायता देना तथा चुमुलांमा चोटी के आसपास के स्थानीय प्राइमरी स्कूलों को चंदा देना आदि शामिल हैं ।

पता चला है कि चुमुलांमा चोटी चीन व नेपाल की सीमा पर स्थित है, जिस की उंचाई समुद्र की सतह से 8840 से ज्यादा मीटर है , और इसे विश्व में सब से ऊंची चोटी मानी जाती है ।