चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यु जिआनचाओ ने 19 तारीख को पेइचिंग में कहा कि विभिन्न पक्षों को दारफुर समस्या पर ज्यादा रचनातमक उपाय करने चाहिए सिर्फ प्रतिबंध पर विचार-विमर्श नहीं करना चाहिए। चीन को आशा है कि संबंधित पक्षों द्वारा संपन्न किए गए प्रस्ताव का पालन किया जाएगा।
श्री ल्यु जिअनचाओ ने संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि हाल में सूडान सरकार ने दारफुर में संयुक्त राष्ट्र और अफ्रीका संघ की संयुक्त शांति सेना का विन्यास करने के दूसरे दौर के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। यह एक बड़ी प्रगति है। विभिन्न पक्षों को इस मौके पर ज्यादा रचनात्मक उपाय करने चाहिए।
|