चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के कस्टम प्रबधन ब्यूरो की उप प्रभारी सुश्री चू ची-छिंग ने 19 तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्ष 2008 में पेइचिंग में औलिम्पियाड के आयोजन के दौरान चीन आने या चीन छोड़ने वाले लोगों के लिए औपचारिकताएं यानी कि कस्टम-औपचारिकताएं सरल की जाने की संभावना है।
सुश्री चू ने एक न्यूज-ब्रीफ़िंग में कहा कि चीनी कस्टम-प्रणाली के अनुसार किसी भी कस्टम में तीन संबद्ध न्यायिक संस्थाएं साथ-साथ काम करती हैं।इसलिए आने-जाने लोगों को तीन प्रकार के फोर्म भरने पड़ते हैं,जिस में कोफी समय लगता है।औलिम्पियाड के दौरान चीन आने वाले लोगों की भीड़ लगेगी।इस के मद्देनजर चीन का संबंधित विभाग कस्टम-औपचारिकताओं के सरलीकरण पर विचार कर रहा है,ताकि लोगों की आवाजाही सुविधाजनक हो सके।
|