
प्रिय दोस्तो , पूर्वी पेइचिंग स्थित नान शिन सड़क चीन के मिंग व छिंग राजवंश कालों में शाही अनाज गोदाम रही है , उस का इतिहास आज से कोई 600 वर्ष से भी अधिक पुराना है । ऐतिहासिक विरासतों के संरक्षण की दृष्टि से देखा जाए तो शाही महल के नाम से विश्वविख्यात पेइचिंग प्राचीन प्रासाद के बाद उस का ही नाम आता है । क्योंकि वह वर्तमान चीन में सब से बड़ा व सब से अच्छी तरह सुरक्षित प्राचीन शाही गोदाम माना जाता है । पर आज पुरानी शाही गोदाम सड़क ने पेइचिंग की सब से आधुनिकतम सांस्कृतिक सड़क का रूप ले लिया है । तो आइये , अब हम चलें इस शाही गोदाम सड़क में हुए परिवर्तनों को देखने ।
नान शिन छांग विशेषता वाली सांस्कृतिक सड़क पेइचिंग शहरी क्षेत्र के एक प्रमुख यातायात मार्ग यानी फिंग आन रोड के पास अवस्थित है , उस का कुल क्षेत्रफल कई हजार वर्गमीटर का है , इस विशाल क्षेत्र पर नौ बड़े पुराने ढंग वाले अनाज गोदाम नजर आते हैं । इन गोदामों की बाह्य दीवारें पेइचिंग की शहरी दीवारों की तरह भूरे रंग वाले खपरैलों से निर्मित हुई हैं ,जबकि गोदाम की छतें ढलवां हैं और छत के अगने व पिछले भागों पर छज्जे भी बने हुए हैं, प्राचीन निर्माण की इस वास्तु शैली में सरलता के साथ-साथ शाही भवनों जैसी भव्यता भी देखी जा सकती है । सुना जाता है कि यहां पर एक समय पर 130 से अधिक गोदामों में करीब पांच करोड़ किलोग्राम अनाज का भंडारण हुआ करता था। नान शिन छांग सड़क के इतिहास की चर्चा में यहां के प्रबंधक श्री चाओ ची ई ने बताते हुए कहा कि पुरानी नान शिन छांग सड़क पेइचिंग की पुरानी शहरी दीवार के बगल में स्थित थी , तत्कालीन शहर की चारदीवारें शहरी रक्षा नदी से घिरी हुई थीं और यह शहरी रक्षा नदी ने फिर पेइचिंग हांगच्ओ महा नहर से जुड़कर एक सुव्यवस्थित जल मार्ग का रूप ले लिया था। नान शिन छांग अनाज गोदाम इसीलिये यहां पर स्थापित हुआ था ।
श्री चाओ ची ई ने आगे कहा कि नान शिन छांग अनाज गोदाम का प्रयोग बीसवीं शताब्दी के छिंग राजवंश के अंतिम काल तक किया जाता रहा था । बाद में गृह युद्धाग्नि के दौरान वह गोला बारूद गोदाम के रूप में बदल गया। 1949 में नये चीन की स्थापना के बाद वह फिर पेइचिंग डिपार्टमेंट स्टोर का भंडार बना,जहां नाना प्रकार की रोजमर्रा के काम में आने वाली ज़रुरत की चीज़ें संरक्षित हुई थीं । पर आज इस सड़क पर आधुनिक ललित कला गलियारा , प्राइवेट व्यापार सोसाइटी , लातिन अमरीकी डांस क्लब , विभिन्न विशेषताओं वाले रेस्त्रां और परम्परागत चाय घर जैसी दुकानें दिखाई पड़ती हैं ।
इस नान शिन छांग सड़क के केंद्रीय क्षेत्र में सभी गोदामों में सब से अच्छी तरह सुरक्षित गोदाम को अब लो फू क्लब नामक सी डी प्रदर्शनी केंद्र और म्युजिक केंद्र का रूप दे दिया गया है । इस केंद्र की वास्तु शैली हरेक ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है । क्योंकि इस गोदाम के मालिक ने कई लाख य्वान खर्च कर के इस प्राचीन गोदाम को अत्यंत सुंदर ढंग से सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस केंद्र की जिम्मेदार अधिकारी सुश्री शाओ तुंग हुंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि प्राचीन निर्माण का मूल रूप बनाये रखने के लिये बाहर से भवन निर्माण विशेषज्ञों को बुलाया गया है । पुरानी वास्तु शैली को हू ब हू बरकरार रखने पर भी एक एकदम नयी सूरत का रूप दिया गया है
|