ग्रीस के विदेश मंत्री श्री थ्ओदोरा बाकोइयानी ने एथेंस में चीनी संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि लोगों को चीन द्वारा ऑलंपियाड का सफलतापूर्वक आयोजन करने या न करने के प्रति किसी को भी संदेह नहीं है। वर्ष 2008 में पेइचिंग में ऑलंपियाड का बहुत सफलतापूर्ण आयोजन होगा।
श्री बाकोइयानी ने एथेंस में ऑलंपियाड के आयोजन के दौरान एथेंस के मेयर का पद संभाला था। उन्होंने कहा कि चीन एक बहुत गहरी संस्कृति वाला देश है। पश्चिमी देशों के लोग चीनी संस्कृति के प्रति बहुत आकर्षित करते हैं। एथेंस और पेइचिंग जैसे पुराने सांस्कृतिक शहर होने के नाते, उन्हें इन मौकों का लाभ उठा कर अपना प्रसार करना चाहिए।
श्री बाकोइयानी ने खुशी से मेहमान की हैसियत से वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि ग्रीस के संबंधित पक्ष चीन के साथ घनिष्ठ सहयोग करते रहेंगे और आशा है कि पेइचिंग ऑलंपियाड का सफलतापूर्ण आयोजन किया जाएगा।
|