चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चिन चाओ ने 17 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन के मकाओ विशेष शासन क्षेत्र में स्थित बैंक डेल्टा एशिया में जमा जनवादी कोरिया की धनराशि के सवाल के समाधान तथा गत 13 फरवरी में पारित दस्तावेज़ के जल्दी ही कार्यांवयन के लिए, छ पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्ष सक्रियता से कोशिश कर रहे हैं ।
उन्हों ने कहा कि वर्तमान में इस दस्तावेज़ के कार्यांवयन के लिए आवश्यक आरंभिक कार्यवाही अपनाने की तिथि कुछ देर तक स्थगित की गयी है । पर बैंक डेल्टा एशिया में जमा जनवादी कोरिया की धनराशि को मुक्त कराने के तकनीकी सवाल पर विभिन्न पक्षों के बीच सहमति बनने वाली है । उन्हों ने जोर देकर यह आशा जतायी कि इस सवाल से जुड़े तकनीकी सवाल का शीघ्रातिशीघ्र समाधान किया जा सकेगा , और आरंभिक कार्यवाहियों के अमल में लाने पर प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
चीनी विदेश प्रवक्ता ने कहा कि चीन पहले की ही तरह विभिन्न पक्षों के साथ तालमेल व संपर्क रखता रहेगा , और छ पक्षीय वार्ता के भावी विकास को बढ़ाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेगा ।
|