
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के इतिहास में प्रथम आधुनिक ओवर पुल यानी ल्यूऊ ओवर पुल का निर्माण-कार्य पूरा होने वाला है , अनुमान है कि इस का औपचारिक प्रयोग भावी पहली मई को शुरू होगा ।
1660 मीटर लम्बा और 29 मीटर चौड़ा यह पुल ल्हासा नदी के उत्तरी तट को दक्षिणी तट से जोड़ता है । सूत्रों के अनुसार यह ओवर पाथ तिब्बत को सछ्आन से जोड़ने वाली सड़क, तिब्बत को छिंगहाई से जोड़ने वाली सड़क, ल्हासा के केंद्रीय क्षेत्र और रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा, जिस से तिब्बत की राजधानी ल्हासा के यातायात में सुविधा मिलेगी और इस क्षेत्र की परिवहन क्षमता और उन्नत होगी ।
|