11 तारीख को दक्षिण पश्चिम चीन के छुंगछिंग शहर में आयोजित सांस्कृतिक बाजार प्रशासनिक कानून कार्यान्वयन कार्य सम्मेलन से मिली जानकारी के अनुसार, 2006 में चीन ने 11 करोड़ विभिन्न किस्म के अवैध ओडियो-वीडियो उत्पादों को बरामद किया था।
जानकारी के अनुसार, चीनी संस्कृति मंत्रालय ने 2006 में ओडियो-वीडीयो बाजार में सुधार , सांस्कृतिक बाजार पर कानूनी कार्रवाई करने व जाली कापी राइट विरोधी सौ दिन की कार्रवाई आदि विशेष सुधार अभियान चलाना शुरू किया। इस अभियान के पूरे दौर में पूरे देश में कुल 50 लाख 30 हजार कानूनी जांच कार्यकर्ताओं ने कानूनी कार्रवाई कर लम्बे अर्से से कापी राइट चोरी का धन्धा कर रहे भूमिगत गोदामों व थोक ठिकानों पर छापा मारा, और बड़ी तादाद में कापी राइट चोरी में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया ।
|