चीन-एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण में तेजी लाने के साथ साथ पेह पो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र का विकास भी जारों पर है । पेह पो खाड़ी में साक्षात्कार के दौरान हमारे संवाददाता वहां के आर्थिक विकास की तेज गति देखकर अत्यंत प्रभावित हुए । आज के चीन का आर्थिक सुधार कार्यक्रम में हम आप को क्वानशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश का पेह पो खाड़ी क्षेत्र देखने ले चलते हैं ।
छिन चओ पेह पो खाड़ी के तट पर स्थित एक समुद्रीय शहर है और वह क्वानशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के समुद्री तट के केंद्रीय भाग में अवस्थित है और चीन-आशियान सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है । छिन चओ को चीन और आशियान के आयातित-निर्यातित मालों के स्थानांतरित केंद्र का रूप देने के लिये स्थानीय सरकार अधुनिक परिवहन व भंडारण उद्योग के विकास पर जोर दे रही है । नव निर्मित लंगरगाह में हमारे संवाददाता ने देखा है कि वियतनाम और आशियान के अन्य दूसरे देशों से आयातित कोयले और खनीज पदार्थों से भरे बहुत से जहाज पानी में लंगर डाले हुए दिखाई देते हैं । इन खनिज पदार्थों की ओर इशारा करते हुए छिन चओ के स्थानीय अधिकारी श्री वांग तेह लुन ने कहा कि
ये मांगानेस और लौहा पत्थर जैसे खनिज पदार्थ विदेशों से आयातित हुए हैं , हम यहां पर चीन के एक महत्वपूर्ण आयातित खनिज पदार्थों का संग्रहण व वितरण प्रोसेसिंग आड्डा निर्मित कर सकते हैं । व्यवसाय की दृष्टि से देखा जाये , छिन चओ शहर कच्चे माल बाजार और बिक्रि बाजार से जुड़ा हुआ है , जिस से वर्तमान में देश के कुछ बड़े बड़े तांबा और धातु शोधन कारोबार छिन चओ में पूंजी लगाना चाहते हैं ।
श्री वांग तेह लुन के अनुसार देश में खनिज पदार्थों की मांग बढ़ने के साथ साथ छिन चओ द्वारा हर साल में आयातित विभिन्न किस्मों वाले खनिज पदार्थों की मात्रा में भी वृद्धि होती गयी है । वर्तमान में इस बोट की उतारने व चढाने की सालाना क्षमता डिजाइन की क्षमता से अधिक हो गयी है । अभी दो दस हजार टन भार वाले जहाज लंगरगाह निर्माणाधीन हैं , जबकि अन्य दो 50 हजार टन भार वाले कंटेनर लंगरगाह भी निर्मित होने वाले हैं ।
वियतनाम से जुड़ा समुद्री शहर फांग छेंग कांग बंदरगाह शहर चीन और वियतनाम के बीच महत्वपूर्ण सीमा व्यापार शहरों से एक है । हमारे संवाददता ने यह देखा कि चीन-वियतनाम के इस सीमा व्यापार बंदरगाह में बहुत से जहाज विभिन्न प्रकार के मालों से खच्चाखच भरे हुए आते जाते नजर आते हैं । फांग छेंग बंदरगाह शहर के अधीन तुंग शिंग शहर के सीमा व्यापार प्रबंधन ब्यूरो के प्रधान श्री चेन ली चाओ ने संवाददाता को यह बताया
वह जहाज वियतनाम से आया है , जिस पर वियतनाम से आयातित चाय , समुद्रीय जलीय पदार्थ और मंग जैसे दाल रखे हुए हैं । जबकि हम मुख्यतः वियतनाम को घरेलु विद्युत उपकरण , टेक्सटाइल वस्तुएं और भवन निर्माण सामग्री जैसे औद्योगिक उत्पादन जहाज से निर्यातित करते हैं ।
श्री चेन ली चाओ ने कहा कि हर दिन चीन और वियतनाम दोनों पक्षों के सीमा व्यापार करने वालों की संख्या तीन हजार के आसपास है और आयातित निर्यातित माल 150 से 200 टन पहुंचता है । माल परिवहन व भंडारण और व्यक्तियों के बढ़ने की वजह से चीन व वियतनाम की सीमा पर स्थापित पुल जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ हो गया है , अब चीन व वियतनाम दोनों पक्ष एक नये पुल के निर्माण पर बातचीत करने में जुटे हुए हैं तथा फिर एक और अधिक बड़े पैमाने वाला नया व्यापार क्षेत्र कायम करने को तैयार हैं ।
छिन चओ और फांग छेंग बंदरगाह से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छुंग ज्वो शहर चीन का गन्ना उगाने व चीनी उत्पदान करने वाला सब से बड़ा अड्डा जाना जाता है । इधर वर्षों में छुंग ज्वो शहर ने आशियान के साथ सहयोग को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया है , सहयोग के जरिये वियतनामी कोयला संसाधन की खुदाई , छुंग ज्वो-थाईलैंड औद्योगिक क्षेत्र , एशियान युवा उद्यमियों के उत्पादन जैसे मुद्दे शुरू कर दिये हैं , जिन में थाईलैंड के प्रसिद्ध चीनी कारोबार मिटिपोल ग्रुप द्वारा छुंग च्वो में निर्मित क्वांगशी पूर्वी एशिया कागज उपक्रम काफी बड़े पैमाने वाले मुद्दों में से एक है । इस मुद्दे के निर्माण में कुल 47 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी लगायी गयी है , चालू वर्ष में यह कारोबार 90 हजार से अधिक टन कागजों का उत्पादन करेगा ।
इस कागज कारोबार के जिम्मेदार व्यक्ति श्री मा च्वो मिन ने कहा कि कंपनी की स्थापना से लेकर अब तक स्थानीय सरकार से प्रबल समर्थन प्राप्त हुआ है ।
छुंग ज्वो शहर ने हमें जमीन का बहुत सस्ता दाम दे दिया है और पूंजी की लागत पर हमें भी बड़ा समर्थन व मदद दी है । इस के अतिरिक्त छुंग च्वो शहर ने विशेष तौर पर हमारे कारोबार के लिये एक मार्ग भी बना दिया है और अत्यंत उदार कर वसूल नीति भी लागू की , इस से पूंजीनिवेश को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभायी गयी है ।
श्री मा च्वुन मिन क्वानशी पूर्वी एशिया कागज कंपनी के भावी विकास पर विश्वसनीय हैं । उन्होंने कहा कि छुंग ज्वो में गन्ने खूब पैदा होते हैं , साथ ही बाजार की बड़ी मांग भी है । इसलिये कंपनी अपने पैमाने को और अधिक विस्तृत करना चाहता है ।
गत वर्ष में क्वानशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश ने पेह पो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र का निर्माण शुरू किया , जिस में नाननिंग , पेह हाई , छिन चओ और फांग छेंग बंदरगाह शामिल हैं , बाद में यू लिन और छुंग ज्व दोनों शहरों के यातायात व परिवहन व भंडारण भी उसी आर्थिक क्षेत्र में शामिल किये गये हैं । आशियान के देशों के साथ सहयोग व सपर्क बढ़ाने के लिये गत वर्ष में क्वानशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश ने पेन पेह पो खाड़ी आर्थिक सहयोग बढ़ाने की कल्पना प्रस्तुत की ।
क्वानशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री छेन वू ने कहा कि पेल पेह पो खाड़ी आर्थिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना चीन और एशियान के मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण ढांचे का एक नया मुद्दा बनेगी , जिसे से चीनी व आशियान के सहयोग को बढ़ाने के लिये अनुकूल स्थिति तैयार होगी।
पेह पो खाड़ी आर्थिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना से चीन और एशियान के बीच सहयोग गहराई में लाने और चीन-एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण के लिये लाभदायक होगा और चीन व एशियान इन दोनों महा समुदायों को अच्छा लाभ मिलेगा , जिस से आशियान की समान अभिलाषा व मांग की अभिव्यक्ति हुई है ।
श्री छेन वू ने कहा कि पेह पो खाड़ी आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिये यह जरूरी है कि बंदरगाह के परिवहन और भंडार के क्षेत्र में सहयोग के जरिये एक दूसरे के साथ व्यापार व पूंजीनिवेश बढ़ाया जाये , नाननिंग से सिंगापुर तक पहुंचने वाला आर्थिक गलियारा निर्मित किया जाये ।
वर्तमान में क्वानशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश तीन सुपर हाईवे बनाने की योजना कर रहा है । आगामी तीन से पांच सालों में चीनी रेलवे मंत्रालय क्वानशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के भीतर रेल लाइन निर्मित करेगा और एशियान के देशों की रेल लाइनों को जोड़ देगा ।
पेह पो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र के विकास के साथ साथ चीन और एशियान , विशेष कर क्वानशी और पेह पो खाड़ी देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग व आदान प्रदान आगे बढ़ाया जायेगा ।
|