
प्रिय दोस्तो , इस से पहले हम इसी कार्यक्रम में मध्य चीन स्थित हो नान म्युजियम के बारे में कुछ जान चुके हैं । इस म्युजियम में सुरक्षित खुदाई में प्राप्त कई हजार वर्ष पुराने वाद्य यंत्र देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं , साथ ही इस म्युजियम में विशेष स्थापित ह्वा शा पुरातन धुन बैंड संगीत समारोह में देशी विदेशी पर्यटकों के सम्मान में जो मधुर उत्साहवर्धक धुन भी बजाती है , वह हरेक पर्यटक को मोह लेती रही है । क्योंकि इस संगीत समारोह में जितने भी वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाता है , वे सब के सब हजारों वर्ष पुराने हैं । 
और अधिक मजे की बात यह है कि ह्वा श्या प्राचीन धुन बैंड के संगीतकार प्राचीन जमाने की पोशाक में प्राचीन संगीत बजा रहे हैं , इतना ही नहीं उन के वाद्य यंत्र पकड़ने के तौर तरीके भी पुरातन संबंधित सामग्री के आधार पर निश्चित हुए हैं । दर्शक ऐसे माहौल में गीत-संगीत सुनते-सुनते मानो उसी तत्कालीन पुराने जमाने में वापस लौट जाते हों । हो नान म्युजियम की अनुसंधानकर्ता सुश्री ली हुंग ने हमें बताया कि प्राचीन काल की पोशाक में सुसज्जित संगीतकार प्राचीन संगीत बजाते हैं , ताकि देशी-विदेशी पर्यटक इस प्राचीन गीत-संगीत का और जीवंत रूप से प्रभाव ग्रहण कर सकें ।
कई हजार वर्ष पहले के संगीत को पुनर्जीवित करने के लिये हो नान म्युजियम ने बीसियों प्रकार वाले प्राचीन वाद्य यंत्र पुनर्निर्मित किये हैं और 2000 में चीनी राष्ट्रीय प्राचीन संगीत बजाने के लिये विशेष तौर पर ह्वा श्या प्राचीन संगीत मंडली की स्थापना की । वर्तमान में यह संगीत कला मंडली करीब दो सौ प्राचीन धुनें बजाने में सक्षम है । कुछ नकली प्राचीन वाद्य यंत्रों का आवाज दायरा और ताल आधुनिक संगीत से मिलता-जुलता है ।
अभी न सिर्फ देशी-विदेशी पर्यटक हो नान म्युजियम में विशाल सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शनी देखना और प्राचीन वाद्य यंत्रों का अद्भुत संगीत सुनना पसंद करते हैं , बल्कि कोरिया गणराज्य , तंजानिया और थाईलैंड जैसे देशों के नेता भी ऐसे पुनर्जीवित प्राचीन गीत-संगीत से प्रभावित होकर इस के प्रशंसक बन गये हैं । चीन के थाईवान से आयी पर्यटक ऊ हुंग ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि आज मैं ने हो नान म्युजियम में इतने मूल्यवान ऐतिहासिक व सांस्कृतिक अवशेष देखे और पुर्ननिर्मित शृंखलाबद्ध घंटे के सेट से निकलने वाला मधुर संगीत सुना , मुझे बेहद प्रसन्नता हुई है ।
हो नान म्युजियम में जब संगीत की महफिल समाप्त होती है , तो ह्वा श्या प्राचीन संगीत कला मंडली अवश्य ही पर्यटकों को प्रस्तुति के लिये मंच पर बुला लेती है । इस बार फ्रांस से आये कई पर्यटकों ने कुछ पर्यटकों के साथ मंच पर आकर अपनी-अपनी जन्मभूमि के लोक गीत सुनाये । चीनी व विदेशी पर्यटकों ने साथ मिलकर प्राचीन वाद्य यंत्रों के संगीत और आधुनिक संगीत के मेल से जो गाना सुनाया , वह सुनने में अत्यंत स्वाभाविक और आनन्द देने वाला है ।
प्रिय श्रोताओ , यदि हो नान म्युजियम में देशी-विदेशी पर्यटकों को चीनी राष्ट्र का शानदार पुराना इतिहास दर्शाया जाता है , तो ह्वा श्या प्राचीन संगीत कला मंडली द्वारा प्रस्तुत चीनी राष्ट्र का प्राचीन गीत-संगीत विश्व के सामने अपनी विशेष छवि व मैत्रीपूर्ण मनोगत भावना का प्रदर्शन करता है ।
|