• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-10 18:52:52    
चीन के नानसा द्वीप समूह व उसके निकटस्थ समुद्री जल क्षेत्रों की प्रभुसत्ता निर्विवाद है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 10 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन के नानसा द्वीप समूह व उसके निकटस्थ समुद्री जल क्षेत्रों की प्रभुसत्ता का सवाल निर्विवाद है, किसी भी अन्य देश द्वारा एकतरफा उक्त जल क्षेत्र में उठाया गया कदम पूरी तरह चीन की प्रादेशिक अखंडता व प्रभुसत्ता व शासन अधिकार का अतिक्रमण करना है और उस की यह सब कार्रवाई अवैध व गैर कानूनी है।

रिपोर्ट से पता चला है कि वियतनाम सरकार ने नानसा द्वीप पर कुछ तेल व गैस टेन्डर क्षेत्र निर्धारित किये हैं और वह नानसा द्वीप में कथित संसद प्रतिनिधि चुनाव का भी आयोजन करेगा, इस के अलावा ,वियतनाम ब्रिटेन की बी पी कम्पनी के साथ सहयोग कर नानसा द्वीप में प्राकृतिक गैस पाइप लाइन का भी निर्माण करेगा।

इसी दिन आयोजित नियमित पत्रकार सम्मेलन में छिंगकांग ने इस सवाल को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वियतनाम ने नानसा द्वीप में जो सिलसिलेवार नए कदम उठाए हैं, उस ने चीन-वियतनाम के नेताओं द्वारा समुद्र के सवाल पर संपन्न महत्वपूर्ण मतैक्य तथा दक्षिण सागर के विभिन्न पक्षों की कार्रवाई घोषणा-पत्र की भावना का उल्लंघन किया है, यह दक्षिण सागर क्षेत्र की स्थिरता के लिए हितकारी नहीं है, चीन इस मुददे पर कड़ी नजर रखे हुए है और वियतनाम के सामने गंभीर रूप से इस