चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 10 तारीख को पेइचिंग में घोषणा की कि चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ के निमंत्रण पर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शौकत अजीज 16 से 20 अप्रेल तक चीन की औपचारिक यात्रा करेगें और 20 से 21 अप्रेल तक बोआ एशिया मंच 2007 के वार्षिक सम्मेलन में भी भाग लेगें।
श्री छिंगकांग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं, कई सालों से दोनों देशों के नेता बराबर आवाजाही बरकरार रखे हुए हैं, दोनों देशों के आपसी हित व सहयोग को गहन करने के सवाल पर अक्सर घनिष्ठ सलाह मश्विरा होता रहता है, अन्तरराष्ट्रीय स्थिति में हो, या दोनों देशों की घरेलु स्थिति में कोई परिवर्तन आया हो , चीन और पाकिस्तान की मैत्री में कोई बदलाव नहीं आया है, चीन और पाकिस्तान का मैत्रीपूर्ण व सहयोग संबंध निरंतर आगे विकसित होता जा रहा है।
श्री छिंगकांग ने कहा कि चीन प्रधान मंत्री अजीज की चीन यात्रा की प्रतीक्षा में हैं, चीन और पाकिस्तान दोनों देशों के स्नेहपूर्ण पड़ोसी व सहयोग संबंध के विकास को आगे बढ़ाने व दोनों पक्षों द्वारा समान रूचि वाले अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर व्यापक व गहन विचार-विमर्श करेगें, ताकि अधिक मतैक्य हासिल कर दोनों देशों के संबंध को और आगे बढ़ाया जा सके।
|