• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-11 15:59:59    
यौन स्वास्थ्य प्रशिक्षण चीनी युवाओं में लोकप्रिय बन रहा है

cri

चीन में परंपरागत संस्कृति के प्रभाव से लोग खुले तौर पर यौन विषयों की चर्चा नहीं करते हैं । युवाओं , खासकर पिछड़े हुए क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के पास यौन संबंधी काफी जानकारियां नहीं हैं । यह भी समाज में एड्स आदि रोगों के फैलाव का एक कारण माना जाता है । इसी संदर्भ में युवाओं में यौन संबंधी वैज्ञानिक जानकारियों का प्रसार करने के मकसद से 'चीनी युवा जाल ' स्थापित हुआ है ।

वर्ष 2004 में चीनी परिवार नियोजन संघ तथा संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के समर्थन में 'चीनी युवा जाल ' स्थापित किया गया , जिसके सभी सदस्य युवा हैं । श्री ली हाई मिन इस संगठन के सब से पुराने सदस्यों में से एक हैं, जो पश्चिमी चीन के शानशी प्रांत के यांग छ्वान शहर में रहते हैं। उन के अनुसार 'चीनी युवा जाल 'संगठन का मकसद, देश के विभिन्न क्षेत्रों , खासकर अविकसित क्षेत्रों के युवाओं में यौन संबंधी वैज्ञानिक जानकारियों का प्रचार-प्रसार करना है , ताकि उन्हें जीवन में मिलने वाली समस्याओं के समाधान में मदद मिल सके। लेकिन संगठन के सदस्यों को ठोस कार्यवाहियों में बहुत सी मुश्किलों का समाधान करना पड़ा है। श्री ली को भी अपनी जन्मभूमि में यौन स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों का प्रचार-प्रसार करते समय बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।

उन्हों ने कहा कि हमारे यहां परंपरा के अनुसार यौन संबंधी बात करना मना है । हम ने कारखानों में कार्यरत युवा मजदूरों में यौन संबंधी वैज्ञानिक जानकारियों का प्रसार करना चाहा । पर कारखानों के बोर्ड अध्यक्षों ने हमारी कोशिशों को रोक दिया । वे युवाओं के बीच यौन संबंधी विषयों के प्रसार के सख्त विरोधी हैं । बाद में हमारे प्रयासों से बोर्ड ने हमारी प्रशिक्षण क्लास में दो आदमी भेजे ।

श्री ली ने कहा कि ऐसी बात अक्सर होती रही है । लेकिन 'चीनी युवा जाल 'संगठन के सदस्यों के प्रयत्न से दो सालों के भीतर यांग छ्वान शहर में यह संगठन काफी मशहूर हो गया है । बहुत से युवाओं ने उन के प्रशिक्षण में भाग लेकर यौन संबंधी स्वास्थ्य की जानकारियां हासिल कीं हैं, और ये जानकारियां उन के जीवन में आईं समस्याओं का समाधान करने में मददगार सिद्ध हुईं हैं। श्री ली ने कहा कि वे अपनी कोशिशों के जरिये अधिक युवाओं में यौन संबंधी वैज्ञानिक जानकारियों का प्रसार करना चाहते हैं , ताकि वे अपने जीवन के रास्ते पर समझदारी के साथ आगे बढ़ सकें ।

पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के ड-छींग कांऊटी में रहने वाली मिस वू ली पिंग भी 'चीनी युवा जाल 'संगठन की एक सदस्या हैं । मिस वू काफी नौजवान हैं। वह ड-छींग व्यवसायिक स्कूल में पढ़ रही एक छात्रा हैं । उस ने अपने सहपाठियों में यौन व जन्म संबंधी वैज्ञानिक जानकारियों का प्रसार किया है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की उम्र सब की एक जैसी है । पर मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि लोग आम तौर पर अपने हमउम्र साथियों की रायें आसानी से सुनते हैं , युवाओं में भी यही बात है । छात्र अक्सर अध्यापकों और मां-बाप की तुलना में अपने सहपाठियों की बात ज्यादा सुनते हैं । इसलिए संवेदनशील सवालों पर ऐसा रूझान नजर आ रहा है ।

मिस वू ने जब 'चीनी युवा जाल ' संगठन की शाखा शुरू की , तब उसे बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । मिस वू ने कहा कि स्कूल में आयोजित प्रथम गतिविधि में सिर्फ तीन चार छात्र गये थे । उस ने भी अनेक बार इस कार्यवाही को छोड़ने का विचार किया । पर अथक प्रयासों के जरिये वह इस अर्थवान गतिविधि को जारी रखने में सफल रही है । दो साल बाद मिस वू के संगठन में दर्जन सहपाठी हैं । स्कूल में दूसरे छात्रों ने भी यौन संबंधी वैज्ञानिक जानकारियों का प्रसार करने वाले काम में भाग लिया है । उन्हें सब यह काम अर्थवान लगता है , मददगार भी । मिस की एक सहपाठी ने कहा, गतिविधियों में भाग लेने से मुझे महसूस हुआ है कि युवा छात्रों के लिए सब से महत्वपूर्ण काल यही है , अगर यौन संबंधी वैज्ञानिक जानकारियां प्राप्त न हों , तो गंभीर गलतियां करने का खतरा मौजूद है । प्रशिक्षण और प्रसारण के विकास से'चीनी युवा जाल 'संगठन ने संबंधित सरकारी संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों के साथ भी बेहतरीन सहयोग कायम किया है। कुछ समय पूर्व संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने चीन की सहायता के लिए अपने नये मुद्दे में इस संगठन को मदद देने का विषय दाखिल किया । संयुक्त राष्ट्र संघ के चीन स्थित कार्यालय की उप प्रधान सुश्री मारिआन खान ने कहा , जवान सब से अधिक बुद्धिमान और जोशपू्र्ण होते हैं । वे खुद को सहारा देने में समर्थ हैं । यौन और जन्म के संदर्भ में युवाओं को जानकारियों की आवश्यकता है ।

चीनी परिवार नियोजन संघ , जो चीन में परिवार नियोजन तथा जन्म स्वास्थ्य से संबंधित कार्यों के लिए जिम्मेदार है , ने 'चीनी युवा जाल 'संगठन का जोरदार समर्थन किया है । चीनी परिवार नियोजन संघ की महासचिव सुश्री ली यैन च्यू ने कहा , उन्हों ने कहा , चाहे परिवार नियोजन हो या जन्म स्वास्थ्य प्रसारण कार्यों का कार्यांवयन ,सबमें युवाओं की भागीदारी चाहिये । क्योंकि यह कार्य युवाओं समेत सभी लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए ही है ।