चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 7 अप्रैल को कहा कि चीन ने अमरीका द्वारा चीनी मानवाधिकार स्थिति पर बेवजह से लांछन लगायी जाने का कड़ा विरोध किया है ।
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने हाल ही में जारी मानवाधिकार से जुड़ी 2006 वर्षिय रिपोर्ट में चीनी मानवाधिकार स्थिति पर प्रहार किया ।
श्री छिन कांग ने इस बात को लेकर कहा है कि चीन ने मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में ध्यानाकर्षक उपलब्धियां हासिल की हैं , चीन की विभिन्न जातियां कानून के अनुसार मानवाधिकार और बुनिदायादी स्वतंत्रता का उपभोग करती हैं । इसी संदर्भ में चीनी जनता को बोलने का अधिकार है , साथ ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस का प्रशंसक भी है ।
उन्हों ने कहा कि अमरीका को मानवाधिकार के रक्षक की हैसियत से बोलने का हक नहीं है , यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और लोकमत की सहमति है । अमरीका के लिये यह जरूरी है कि वह अपने आप में मौजूद विविध मानवाधिकार समस्याओं की संजीदगी के साथ आत्मालोचना करे , मानवाधिकार सवाल पर दोहरे या बहुतेरे मापदंड न अपनाये , मानवाधिकार सवाल के जरिये दूसरे देश के अंदरूनी मामले में दखल न दे और दूसरे देश के साथ मानवाधिकार वार्ता करने में बाधा हटा दे ।
|