• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-05 19:07:04    
चीन को आशा है कि जापान थाइवान समस्या पर उचित कदम उठाएगा

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 5 तारीख को पेइचिंग में कहा कि थाइवान समस्या चीन और जापान के संबंध का राजनीतिक आधार है। चीन को आशा है कि जापान एक चीन के सिद्धान्त पर कायम रह कर थाइवान समस्या पर उचित कदम उठाएगा।

चीनी प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ अप्रैल की 10 से 13 तारीख तक कोरिया गणराज्य और जापान की औपचारिक यात्रा करेंगे। श्री छिन कांग ने संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि थाइवान को मुख्य भूमि से विभाजित करने का विरोध करना और थाइवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों की शांति व स्थिरता की रक्षा करना जापान समेत क्षेत्रीय विभिन्न देशों के हितों से मेल खाता है।

श्री छिन कांग ने कहा कि चीन और जापान के बीच संपन्न किए गए तीन राजनीतिक दस्तावेज चीन और जापान के संबंध का आधार हैं। चीन और जापान के संबंध के बेरोकटोक विकास के लिए इन दस्तावेजों का पालन करना चाहिए।