|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2007-04-05 10:42:23
|
चीनी केंद्रीय बैंक चीनी रन मिन पी विनिमय दर को युक्तिसंगत , नियंत्रित और क्रमिक रूप से स्थिर बनाये रखेगा
cri
इस सम्मेलन में कहा गया है कि वर्तमान में चीनी आर्थिक स्थिति आम तौर पर बेहतर है , लेकिन अयुक्तिसंगत ढांचे , आर्थिक वृद्धि और असंतुलित अंतर्राष्ट्रीय आय व्यय जैसे सवाल फिर भी सामने मौजूद हैं । सम्मेलन का मानना है कि चीन के लिये यह जरूरी है कि समष्टिगत नियंत्रण मजबूत बनाना और सुधारना जारी रखा जाये , सक्रिय रूप से घरेलु मांगों को बढ़ाया जाये और अचल संपत्ति में निवेश के पैमाने पर समुचित रूप से नियत्रण किया जाये और अंतर्राष्ट्रीय आय व्यय के संतुलन के लिये आर्थिक ढांचे और वृद्धि के तौर तरीकों में सुधार किया जाये , ताकि राष्ट्रीय अर्थतंत्र तेजी और अच्छी तरह विकसित हो सके ।
|
|
|