चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिनकांग ने तीन तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन दारफ़ुर क्षेत्र के सवाल को लेकर अपनी रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ इस क्षेत्र में शांति व स्थिरता की शीघ्र ही प्राप्ति के लिए कोशिश करेगा ।
पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में सूडान की सशस्त्र सेना के जोइंट चीफ़ ऑफ़ स्टॉफ़ श्री हज अहमद एल गेइली की चीन यात्रा पर संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए श्री छिंग कांग ने कहा कि श्री हज के साथ वार्ता में चीन ने विशेष कर दारफ़ुर सवाल को लेकर सूडान के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया है ।
श्री छिनकांग ने यह भी कहा कि दारफुर क्षेत्र में शीघ्र ही शांति व स्थिरता तथा आर्थिक पुनर्निमाण को साकार बनाना चीन सरकार का दारफ़ुर सवाल के समाधान का प्रस्थान बिंदु है । चीन का विचार है कि सूडान की प्रादेशिक अखंडता व प्रभुसत्ता का सम्मान किया जाना चाहिए और समान वार्ता व विचार-विमर्श के जरिए राजनीतिक तरीके से दारफ़ुर सवाल का समाधान किया जाना चाहिए ।
|