चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 3 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन समानता व आपसी विस्वास और पारस्परिक लाभ वाले सहयोग के सिद्धान्त के आधार पर सार्क के विभिन्न देशों के साथ सहयोग और आदान-प्रदान करने को तैयार है।
सार्क का शिखर-सम्मेलन 3 तारीख को भारत की राजधानी नयी दिल्ली में उद्घाटित हुआ। चीन के विदेशमंत्री श्री ली चाओ शिंग ने उद्घाटन रस्म में भाग लिया।
श्री छिन कांग ने उसी दिन चीनी विदेश मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के विचार में सार्क दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्थिरता व विकास आदि क्षेत्रों में अहम भूमिका अदा करता है। चीन दक्षिण एशियाई देशों के साथ क्षेत्रीय शांति, स्थिरता व विकास के लिए योगदान करने को तैयार है।
|