चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 3 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन को विश्वास है कि चीन, जापान और कोरिया गणराज्य तीन देशों की संयुक्त कोशिश से चीनी प्रधानमंत्री श्री वन च्या पाओ की जापान व कोरिया गणराज्य की यात्रा जरूर सफल होगी।
चीनी प्रधानमंत्री श्री वन च्या पाओ इस महीने की 10 से 13 तारीख तक कोरिया गणराज्य और जापान की औपचारिक यात्रा करेंगे।
श्री छिन कांग ने 3 तारीख को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन, जापान और कोरिया गणराज्य एशिया के मुख्य देश हैं। तीनों देशों के बीच अच्छे पड़ोसियों जैसा मैत्रीपूर्ण व आपसी विश्वसनीय संबंध स्थापित करना एशियाई क्षेत्र की शांति, स्थिरता व विकास के लिए अहम महत्वपूर्ण है। श्री वन च्या पाओ की जापान व कोरिया गणराज्य की यात्रा का मकसद चीन कोरिया गणराज्य और चीन जापान के संबंधों को आगे बढ़ाना और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना है।
|