|
चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा से मिली खबर के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में चीन के प्रमुख 17 केंद्रीय कारोबारों ने तिब्बत में 76 करोड़ चीनी य्वान का पूंजीनिवेश कर लगभग 400 सहायता परियोजनाओं की सहायता की है।
तिब्बत स्वायत प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव श्री चांग छिंग ली ने कहा कि तिब्बत के निर्माण में सहायता देने के लिए चीन की केंद्रीय सरकार ने सिलसिलेवार उदार नीतियां बनायीं और कदम उठाए हैं। चीन की केंद्रीय सरकार ने तिब्बत के कार्य के बारे में सिलसिलेवार उसूल व नीतियां भी बनायीं हैं, जिन से भारी राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक लाभांश मिला है। उन्होंने कहा कि तिब्बत सहायता कार्य के लिए कार्यक्रम बनाने का प्रयास करेगा, श्रेष्ठ संसाधन के आधार पर आर्थिक व तकनीक सहयोग का विकास करेगा, तिब्बत को सहायता देने के कार्य को पशु पालन क्षेत्रों में केंद्रित करेगा।
यह खबर पेइचिंग में आयोजित पेइचिंग स्थित प्रमुख केंद्रीय कारोबारों के तिब्बती सहायता कार्य सम्मेलन में मिली है। वर्तमान सम्मेलन में तिब्बत स्वायत प्रदेश ने पेइचिंग स्थित अनेक केंद्रीय कारोबारों के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ सहायता कार्य पर रायों का आदान-प्रदान किया। सम्मेलन में उपस्थित केंद्रीय कारोबारों ने कहा कि वे पहले की ही तरह तिब्बत को सहायता देते रहेंगे और तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए और बड़ा योगदान करेंगे।
|