• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-03 08:56:32    
हिन्दी कार्यक्रमों पर श्रोताओं के कहने

cri

जौनपुर उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमार राव ने अपने पत्र में लिखा है कि आप का पत्र मिला कार्यक्रम तथा सी .आर .आई के सभी कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कार्यकर्ताओं को रावत रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष अखिलेश कुमार राव तथा क्लब के सदस्यों की तरफ से प्यार भरा नमस्ते . सी . आर .आई से प्रसारित सभी कार्यक्रम रोचक और ज्ञानवर्धक होते हैं । आज का तिब्ब्त , चीन में निर्माण व सुधार , चीनी गीत संगीत , आप का पत्र मिला , चीनी बोलना सीखे , चीन का संक्षिप्त इतिहास आदि सभी कार्यक्रम हमारे पसंदीदा कार्यक्रम हैं । हम सब नियमित श्रोता हैं और नियमित पत्राचार भी करते रहते हैं । लेकिन हमारे क्लब के किसी भी सदस्य को पुरस्कार , कलैंडर और श्रोता वाटिका नहीं प्राप्त है , क्लब में नाराजी है ।

अखिलेश कुमार राव जी , आप की नाराजी पर हमारा ध्यान है , हम ने पिछले साल के अंत में कुछ सामग्री भेजी थी , आशा है कि आप को मिल गयी है । आगे भी इस मसले पर ध्यान देंगे , ताकि आप की नाराजी मिट जाए ।

सीतामढ़ी बिहार के अतुल कुमार ने अपने पत्र में कहा कि राजबाण रेडियो लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्यों की ओर से सी .आर.आई के हिन्दी सर्विस के सभी मित्रों को हार्दिक अभिवादन एवं नमस्कार । हम लोग आप के कार्यक्रम नियमित रूप से सुनते हैं। आप का प्रातः कालीन प्रसारण भी हम लोग 19 मीटर बैंड पर नियमित रूप से सुनने लगे , जहां आप का प्रसारण अन्य कार्यक्रम एवं सभाओं की भांति साफ , सुन्दर और स्पष्ट सुनाई देता है । आप के कार्यक्रमों से हमें भारत और चीन के बीच संबंध में रोचक जानकारियां भी प्राप्त हुई है । रोचक ,सटीक , निष्पक्ष व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत करने हैतु आप को बहुत बहुत धन्यावाद ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के कलचुन यादव ने अपने पत्र में कहा कि मैं आप का नया श्रोता हूं , आप के कार्यक्रम बहुत ही दिल लगा कर सुनता हूं । तथा इसी तरह सुनता रहूंगा । मैं जहां भी जाता हूं , सी .आर.आई के बारे में लोगों को बताता रहता हूं। जब सी .आर .आई के कार्यक्रम के समय आये , मैं अपना सारा काम छोड़ कर आप के कार्यक्रम सुनने में लग जाता हूं । मुझे आप के कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लगता है । मैं पहली बार इस लिफाफे के जरिए पत्र लिख कर भेज रहा हूं , उम्मीद है कि आप हमें मायूस नहीं करेंगे ।

कलचुन यादव जी , हम आप का हमारे नियमित श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं । हमें विश्वास है कि आप और सी .आर.आई हिन्दी परिवार के बीच कायम यह संपर्क लम्बे समय तक बना रहेगा ।

भंजन उत्तर प्रदेश के फैज अहमद फैज ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं सी .आर .आई के प्रसारित सभी हिन्दी कार्यक्रमों को बड़े चाव व लगन से सुनता हूं , सभी कार्यक्रम पसंद आते हैं । मगर उन में से चीन का भ्रमण , आप से मिले , खेल जगत , आज का तिब्बत , चीन की अल्पसंख्यक जाति और आप की पसंद बहुत पसंद है । इस के अलावा चीनी भाषा सिखाने वाला कार्यक्रम भी ठीक है । इस के अलावा श्रोताओं से भेंट मुलाकात वाला कार्यक्रम भी ठीक है । कुछ समय पहले मुहम्मद शाहिद आजमी का इंटरव्यू सुना , बहुत अच्छा लगा । कार्यक्रम 49 मीटर पर अच्छा सुनाई देता है । सवाल जवाब और आप की पसंद दोबारा पेश किया गया ,इस के अलावा कुछ श्रोताओं के नाम बोल दिया करें , इस से उन का मनोबल बढ़ जाएगा । आशा है कि आप मेरे पत्र अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे ।

खरियार रोड उड़िसा के हेम सागर नाएक के पत्र का उद्धरण । उन्हों ने कहा कि कार्यक्रम सांस्कृतिक जीवन बहुत पसंद आया , क्योंकि चीन की दीवार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है । चीन की लम्बी दीवार के बारे में विस्तार से जानने की मेरी जिज्ञासा पूर्ण हो गयी , बहुत बहुत धन्यावाद । मैं ऐसे तो नाएक हूं , परन्तु मेरी और एक जिज्ञासा है कि मैं कब चीन की लन्बी दीवार पर चढ़ूं और नायक से नायक बन जाऊं, मैं उम्मीद करता हूं कि आप मेरी मदद करेंगे ।

श्री हेम सागर नाएक जी चीन की लम्बी दीवार पर चढ़ कर सच माइने में नाएक बन जाना चाहते हैं , यह आप की अच्छी अभिलाषा जरूर है , हमारी आशा है कि कभी आप का यह सपना साकार हो जाएगा । लेकिन इस समय हम आप को इस के बारे में मदद नहीं कर सकते हैं , किन्तु आप पर्यटक और व्यापारी के रूप में चीन आ सकते हैं , यह आप पर निर्भर करता है । अगर आप को चीन की यात्रा पर आने का मौका मिले , तो हम जरूर आप का हार्दिक स्वागत करेंगे ।