• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-02 09:23:40    
चीन कृषि बीमा दायरे का विस्तार करेगा

cri

चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की एक तारीख की रिपोर्ट के अनुसार चीनी बीमा निगरानी समिति के उपाध्यक्ष चो यानली ने हाल में पेइचिंग में संकेत दिया कि इस वर्ष के अंत के पूर्व चीन में नीतिपूर्ण कृषि बीमा नियमावली जारी की जाएसी, जिस से कृषि बीमा का दायरा विस्तृत होगा ।

श्री चो यानली ने कहा कि चीन में कृषि के उत्पादन में गंभीर प्राकृतिक जौखिम मौजूद है । गत वर्ष में चार करोड़ दस लाख हैक्टर से अधिक क्षेत्रफल वाली कृषि फसलों को क्षति पहुंच गई । इस के साथ ही गांवों में सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था असंपूर्ण होने के कारण व्यापक किसानों को पेंशन और चिकित्सा आदि क्षेत्रों में बहुत सी वास्तविक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।

श्री चो यानली ने कहा कि किसान कृषि बीमा से प्राकृतिक जौखिम से उत्पन्न होने वाले कृषि के उत्पादन , फसलों और उत्पादन सरंजामों को पहुचने वाली क्षति कम करने और पेंशन व स्वास्थ्य बीमा से अपने भावी बुढापे जीवन व चिकित्सा की गारंटी प्राप्त करने में समर्थ होंगे ।

श्री चो यानली ने बल देते हुए कहा कि चीनी बीमा निगरानी समिति कृषि से संबंधित बीमा के दायरे को विस्तृत करेगा, ताकि व्यापाक किसानों को बीमा से वास्तविक लाभ मिल सके ।