चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का पर्यटन ब्यूरो पर्यटकों को और अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये पर्यटन व्यवसाय संबंधी वाणिज्य सूचना वैब और प्रशासनीक सूचना वैब जल्द ही खोल देगा ।
उक्त दो पर्यटन सूचना वैबों के जरिये पर्यटक न सिर्फ पर्यटन से जुड़ी सूचनाओं और हरेक पर्यटन एजेंसी व गाईड की प्रणवता और व्यवसायिक मूल्यांकन का पता लगा सकता है , बल्कि तिब्बती पर्यटन विभागों के साथ द्विपक्षीय आदान प्रदान करने और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन विभागों के कार्यों को जानने में समर्थ हो सकता है ।
उक्त दो वैब पर्यटकों को तिब्बत में पहनने , खाने व पीने , रहने और यात्रा करने जैसे क्षेत्रों में सूचनाएं पेश कर देंगी , इतना ही नहीं , वे पर्यटकों के लिये असाधारण मौसम सूचनाएं और चेतावनी सूचना भी जारी करेंगी ।
|