• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-03-29 18:30:53    
चीन रन मिन बी की विनिमय दर के सवाल पर स्वतंत्र व जिम्मेदाराना रूख अपनाएगा

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिंग कांग ने 29 तारीख को पेइचिंग में नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार रन मिन बी की विनिमय दर के सवाल पर स्वतंत्र व जिम्मेदाराना रूख अपनाती रहेगी।

सूत्रों के अनुसार दो अमरीकी सांसदों ने हाल ही में संसद में एक विधयेक प्रस्तुत कर चीनी मुद्रा-रन मिन बी की विनिमय दर के सवाल पर चीन पर दबाव डालने का आग्रह किया है।

इस के प्रति श्री छिंग कांग ने कहा कि चीन सरकार रन मिन बी की विनिमय दर को एक उचित स्तर पर बनाए रखने के लिये रन मिन बी बनने वाली व्यवस्था में सुधार पर कायम रहेगी।यह चीन के हितों से ही नहीं बल्कि विश्व के अन्य देशों के हितों से भी मेल खाता है।चीन की आशा है कि चीन और अमरीका आपसी सम्मान के आधार पर संपर्क व समझ बढ़ाएंगे।