चीनी विदेश प्रवक्ता श्री छिनकांग ने 29 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ की रूस यात्रा बहुत सफल रही है , जिससे चीन और रूस के बीच रणनीतिक साझेदार संबंधों के विकास में जोरदार तरक्की हुई है । चीन को इस पर संतोष है । चीन भविष्य में दोनों देशों के राजनेताओं द्वारा संपन्न सहमतियों को कायम करने के लिए रूस के साथ समान प्रयास करेगा ।
श्री छिनकांग के अनुसार श्री हू चिन थाओ ने रूसी राष्ट्रपति श्री पुतिन तथा दूसरे रूसी नेताओं के साथ बातचीत की । दोनों पक्षों ने ' चीन-रूस अच्छे पड़ोसियों की मैत्री संधि ' के सिद्धांत व भावना के आधार पर दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदार संबंधों को मजबूत करने पर सहमति दी है ।
|