
प्रिय दोस्तो , दक्षिण पश्चिम चीन के स छ्वान प्रांत में एक सब से बड़ा गैर सरकारी म्युजियम समूह--- च्येन छ्वान म्युजियम समूह पाया जाता है । इस समूचे म्युजियम समूह का कुल क्षेत्रफल तीस हैक्टर से अधिक है और जहां दसियों प्रदर्शनी भवन खड़े हुए दिखाई देते हैं । आज के चीन का भ्रमण कार्यक्रम में हम आप को इसी विशाल गैर सरकार म्मुजियम समूह का दौरा करने ले जा रहे हैं ।
च्येन छ्वान म्युजियम समूह स छ्वान पांत की ता ई कांऊटी के आन रन कस्बे में अवस्थित है । जब अगस्त 2005 में पर्यटकों के लिये खुला , तो उसी साल में ही एक लाख से अधिक पर्यटकों का सत्कार किया गया । च्येन छ्वान म्युजियम समूह कुल 25 प्रदर्शनी भवन , तीन समारक चौंक और एक होटल बनाकर एक विशाल प्रदर्शनी भवन समूह का रूप देना चाहता है । अब आठ प्रदर्शनी भवन और दो स्मारक चौंक विधिवत रूप से पर्यटकों के लिये खुल गये हैं ।
च्येन छ्वान म्यजियम समूह में कुल बीस लाख से अधिक दुर्लभ वस्तुएं सुरक्षित रखी हुई हैं , इन वस्तुओं की किस्मों और कालों के आधार पर तीन प्रदर्शनी खंड बांटे जाते हैं । प्रथम खंड में मुख्य तौर पर द्वितीय महा युद्ध काल में चीनी युद्ध मौर्चों पर छोड़ी गयी यादगार वस्तुएं , जिन में हथियार , सैनिक वस्त्र , पत्र व दस्तावेज और फोटो जैसी चीजें शामिल हैं , दर्शायी जाती हैं । जब कि दूसरे खंड में मुख्यतः चीनी मिट्टी बर्तन , और प्रचार प्रसार चित्रों जैसी कलात्मक कृतियां दर्शायी जाती हैं । ये वस्तुएं 1966 से 1976 तक के दौरान चीन के एक विशेष ऐतिहासिक काल में तैयार चीजें हैं । तीसरे खंड में तो चीनी लोकोचार व सांस्कृतिक कलात्मक वस्तुएं प्रदर्शित हैं , जिन में पुराने ढंग वाले फर्निचर और फोटो भी शामिल हैं ।
श्री फान च्येन छ्वान इस च्येन छ्वान म्युजियम का डिजाईनर और संस्थापक हैं , इस म्युजियम समूह में प्रदर्शित अधिकतर वस्तुएं उन के खुद द्वारा पिछले बीसेक सालों में एकत्रित किये गये हैं । इसलिये वे यहां पर दर्शाये जाने वाली हरेक वस्तु से एकदम वाकिफ हैं । उन्हों ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में एक साधारण आकार वाले बड़े चाकू की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह मैं ने विशेष तौर पर शानशी प्रांत के उन बुजुर्गों से , जिन्हों ने तत्काल में इस चाकू का इस्तेमाल किया था , मंगा लिया है ।
च्येन छ्वान म्युजियम समूह में प्रदर्शित अत्याधिक वस्तुएं चीन के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध हुई हैं ही , पर कुछ चीजें विदेशी दोस्तों ने चंदे के रूप में भी दे दी हैं । मसलन 2005 में श्री रोबर्ट ग्रुबर ने च्येन छ्वा म्युजिमय को बहुत सी वस्तुएं भेंट की हैं । श्री रोबर्ट ग्रुबर कभी अमरीकी उड़ने वाले बाघ दस्ते का एक सदस्य थे , उन के द्वारा भेंट की गयी वस्तुओं में उड़ने वाले बाघ दस्ते की सैनिकवर्दियों और मंगलसूत्र आदि चीजें शामिल हैं । इस म्युजियम में कार्यरत कर्मचारी सुश्री छन ह्वा ने उक्त बात की याद करते हुए कहा कि अगस्त के महीने में अमरीकी उड़ने वाले दस्ते के बुजुर्ग सैनिक श्री रोबर्ट ग्रुबर छंग तू शहर आने के बाद हमारे इस च्येन छ्वान म्युजियम का दौरा किया और हमें अपनी बहुत सी तत्कालीन वस्तुएं भी भेंट कीं । वे एक प्रदर्शनी भवन में कदम रखते ही एकदम रो पड़े । बाद में पता चला कि उन्हों ने भवन की दोनों ओर रखे चीनी मिट्टी चार्टरों पर अंकित तस्वीरों में अपने सब से अच्छे दोस्त को देखा ।
|