|
|
(GMT+08:00)
2007-03-28 16:15:35
|
चीन और रूस संयुक्त रूप से मंगल तथा इस के उपग्रहों का पर्यवेक्षण करेंगे
cri
चीनी राजकीय अंतरिक्ष उड्डयन ब्यूरो से मिली एक नवीनतम खबर के मुताबिक चीन और रूस वर्ष 2009 में संयुक्त रूप से मंगल तथा इस के उपग्रहों का पर्यवेक्षण करेंगे । चीन और रूस द्वारा हाल ही में मास्को में संपन्न एक समझौते के मुताबिक चीन के लघु सर्वेक्षक उपग्रहों को रूस के राकेटों से छोड़ा जाएगा । चीनी उपग्रह मंगल के आसपास अंतरिक्ष का पर्यवेक्षण करने के साथ-साथ रूस के पर्यवेक्षकों के साथ संयुक्त रूप से कुछ मिशन निभाएंगे । चीनी राजकीय अंतरिक्ष उड्डयन ब्यूरो के संबंधित पदाधिकारियों का कहना है कि इस समझौते का हस्ताक्षरण चीन और रूस के बीच अंतरिक्ष सहयोग के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। चीन और रूस ने भारी अंतरिक्ष सहयोग परियोजना के संदर्भ में यह एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है । चीन और रूस के बीच रणनीतिक साझेदार संबंधों को बढ़ाने की दिशा में भी यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी ।
|
|
|