चीनी विदेश प्रवक्ता श्री छिनकांग ने 27 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन और जापान के बीच पूर्वी चीन सागर के सवाल पर 7वें दौर का विचार-विमर्श 29 तारीख से जापान के टोक्यो शहर में शुरू होगा । तब चीनी विदेश मंत्रालय के एशिया विभाग के प्रधान श्री हू जंग य्वे तथा जापानी विदेश मंत्रालय के एशिया व महासागर विभाग के प्रधान श्री सासै वार्ता में उपस्थित होंगे।
श्री छिनकांग ने कहा कि चीन और जापान के बीच पूर्वी चीन सागर में सीमा का रेखांकन नहीं किया गया है , इसलिए दोनों देशों का इस सवाल पर मतभेद मौजूद है । चीन ने मतभेद को एक तरफ रखकर प्राकृतिक संसाधन का संयुक्त रूप से विकास करने तथा वार्ता के जरिये सवालों का समाधान करने का रुख पेश किया है । आशा है कि 7वें दौर की वार्ता में दोनों देश गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे ।
|