चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिनकांग ने 27 तारीख को पेइचिंग में कहा कि सुरक्षा-परिषद का रुपांतरण एक महत्वपूर्ण सवाल है , और बहुपक्षीय सवाल है । विभिन्न सदस्य देशों के बीच इस पर काफी विचार-विमर्श किया जाना चाहिए ।
उन्हों ने उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुरक्षा-परिषद के रुपांतर का संयुक्त राष्ट्र संघ के भावी विकास तथा सभी सदस्यों के हितों पर प्रभाव पड़ेगा । इसलिए विभिन्न सदस्य देशों के बीच जनवादी सिद्धांत के आधार पर व्यापक विचार-विमर्श के जरिये सर्व-व्यापक सहमति संपन्न की जानी चाहिए ।
|