चौथा पेइचिंग युनिवर्सिटी और हावर्ड युनिवर्सिटी आदान-प्रदान शिविर 26 तारीख को विश्वविख्यात पेइचिंग विश्वविद्यालय में उद्घाटित हुआ । अमरीकी हावर्ड युनिवर्सिटी के 19 विद्यार्थी पेइचिंग में एक हफ्ते की यात्रा करेंगे ।
सूत्रों के अनुसार इस परियोजना की शुरूआत वर्ष 2004 में हुई थी , जिस का मकसद पेइचिंग विश्वविद्यालय और हावर्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच विचारों के आदान-प्रदान को आगे बढ़ाना है , ताकि विद्यार्थियों को चीन व अमरीका के सामाज व संस्कृति का अनुभव हो सके और पारस्परिक मैत्री व समझ को मज़बूत किया जा सके।
|